हरियाणा Switch to English
प्रदेश में डायल 112 की तर्ज पर आरंभ होगी पशु उपचार एंबुलेंस सेवा
चर्चा में क्यों?
15 फरवरी, 2023 को हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल ने आकाशवाणी हिसार द्वारा आयोजित रेडियो किसान दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि प्रदेश की डायल 112 योजना की तर्ज पर जल्द ही पशु उपचार एंबुलेंस सेवा आरंभ की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- मंत्री जे.पी. दलाल ने बताया कि पशुपालन व्यवसाय में जोखिम को कम करने के लिये आरंभ की जाने वाली पशु उपचार एंबुलेंस सेवा केंद्रीकृत होगी, जिसके लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
- पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने कहा कि पशु उपचार एंबुलेंस सेवा के लिये शुरुआत में 200 एंबुलेंस तैनात की जाएंगी, जिनमें पशु चिकित्सक व स्टॉफ के साथ-साथ जरूरी दवाएँ उपलब्ध रहेंगी।
- उन्होंने कहा कि पशुपालक द्वारा हेल्पलाइन पर उपचार एंबुलेंस सेवा की मांग करने पर उसके नज़दीकी स्थान की एंबुलेंस को मैसेज भेजा जाएगा।
- इस योजना के तहत पशुपालक तक एंबुलेंस के पहुँचने में लगने वाले समय, उपचार गुणवत्ता तथा पशुपालक की फीडबैक आदि की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
- पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशभर के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे सब्जी, फल, फूल, बागवानी उत्पादन, पशुपालन व मछली पालन जैसे व्यवसायों को अपनाएँ, ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके।
Switch to English