नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

झारखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 16 Dec 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
झारखंड Switch to English

कॉमन सर्विस सेंटर खोलने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बना राँची यूनिवर्सिटी

चर्चा में क्यों?

14 दिसंबर, 2022 को राँची विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुविधा के लिये कॉमन सर्विस सेंटर (सीसएसी) खोलने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय बन गया। कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में केंद्रीय एजेंसी सीएससी एसपीवी के साथ एमओयू किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस एमओयू के तहत आईआईटी बांबे, आईबीएम व आईडीईईडी राजस्थान के सहयोग से कई स्किल्स सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्स 300 से 3300 रुपए में व नि:शुल्क किया जा सकेगा।
  • एमओयू के बाद विश्वविद्यालय में तीन कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का उदघाटन भी किया गया। ये कॉमन सर्विस सेंटर विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित मोरहाबादी के डाटा सेंटर परिसर और बेसिक साइंस परिसर में खोले गए हैं।
  • कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक माह के अंदर राँची विश्वविद्यालय से संबद्ध 91 अंगीभूत, संबद्ध, अल्पसंख्यक, नर्सिंग और बीएड आदि कॉलेज व संस्थान में भी सेंटर खोले जाएंगे।
  • सेंटर के खुलने से विद्यार्थियों को नामांकन और परीक्षा फॉर्म आदि के लिये साइबर कैफे नहीं दौड़ना होगा। इसी सेंटर से वे न्यूनतम खर्च में कैंपस में ही फॉर्म भर सकेंगे।
  • कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को शीघ्र ही ऑनलाइन एडमिट कार्ड, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्क्स शीट, माइग्रेशन आदि घर बैठे मिल जाएंगे। वे अपना रिजल्ट भी देख सकेंगे। शीघ्र ही डिजिलॉकर की सुविधा भी मिलने लगेगी।

झारखंड Switch to English

झारखंड पर्यटन फोटोग्राफी वीडियोग्राफी प्रतियोगिता

चर्चा में क्यों?

15 दिसंबर, 2022 को झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा झारखंड पर्यटन फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। यह प्रतियोगिता 15 जनवरी, 2023 तक चलेगी।

प्रमुख बिंदु 

  • इस प्रतियोगिता में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिये फोटोग्राफी के तहत धार्मिक पर्यटन स्थल, पर्व-त्योहार, पारंपरिक मेले, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्यकला, दर्शनीय सौंदर्य और परिदृश्य को शामिल किया गया है।
  • वीडियोग्राफी श्रेणी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब के लिये भी इन विषयों को शामिल किया गया है। रील और शॉर्ट वीडियो के लिये प्रतिभागी इन्हीं विषयों पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकेंगे।
  • इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हज़ार रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हज़ार रुपए पुरस्कार स्वरुप दिये जाएंगे। प्रत्येक श्रेणी में 20 हज़ार रुपए के समेकित पुरस्कार भी शामिल हैं। विजेताओं का चयन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर व्यूज व लाइक के आधार पर किया जाएगा।
  • फोटो और वीडियो का मानदंड एचडी फोटोग्राफ व जेपीजी फॉर्मेट है जो न्यूनतम 10 एमबी से अधिकतम 50 एमबी तक होना चाहिये। वीडियो कम से कम एक मिनट से अधिकतम दो मिनट 30 सेकेंड का होना चाहिये। रील या शॉर्ट वीडियो की अवधि 30 सेकेंड की होगी। प्रतिभागी एक या अधिकतम चार फोटोग्राफ अपलोड कर सकते हैं।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow