इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 16 Oct 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

‘मिशन शक्ति’ के चौथे चरण की शुरुआत

चर्चा में क्यों?

14 अक्तूबर, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मिशन शक्ति’ के चौथे चरण का आगाज करते हुए अपने सरकारी आवास से महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने लोकभवन में तीन देवियों के प्रतीक के रूप में विशिष्ट अतिथियों पद्मश्री हेमा प्रभा सोतिया, इसरो वैज्ञानिक ऋतु करिधल श्रीवास्तव और एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा को सम्मानित किया।
  • उन्होंने बतया कि मिशन शक्ति का ही परिणाम है कि एनसीआरबी के आँकड़ों के अनुसार प्रदेश में महिला संबंधी अपराधों में गिरावट आई है। साथ ही ऐसे अपराधियों को सर्वाधिक सज़ा दिलाने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश बन गया है।
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश में आगामी दिनों में मेगा इवेंट और अन्य आयोजनों के साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
  • प्रदेश में ‘हक की बात, ज़िलाधिकारी के साथ’ मेगा इवेंट भी होगा। इसमें प्रदेश के सभी जनपदों के डीएम हिंसा से पीड़ित महिलाओं के साथ संवाद करेंगे।

 


उत्तर प्रदेश Switch to English

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के बीच समझौता

चर्चा में क्यों?

13 अक्तूबर 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) के बीच एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।

प्रमुख बिंदु

  • इस समझौता-ज्ञापन के माध्यम से, दोनों पक्ष इनक्यूबेटरों और स्टार्ट-अप को महत्त्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे, जिससे उनकी वृद्धि और सफलता को बढ़ावा मिलेगा।
  • ये संयुक्त प्रयास स्टार्ट-अप के विकास और कृषि क्षेत्र में सार्थक योगदान देने के लिये अनुकूल माहौल प्रदान करेंगे।
  • पूसा कृषि और एसआईआईसी आईआईटी ने कृषि में प्रगति और नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिये और सहयोग संभावनाओं को तलाशने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
  • यह साझेदारी दोनों संगठनों की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाते हुए सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नवीन गतिविधियों को बढ़ावा देगी।


उत्तर प्रदेश Switch to English

अमेठी सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार

चर्चा में क्यों?

13 अक्तूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने जनपद अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।

प्रमुख बिंदु

  • पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ ही 699.79 करोड़ रुपए की लागत वाली 879 परियोजनाओं का भी लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
  • अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 1 लाख 11 हज़ार खिलाड़ियों ने पिछले 25 दिनों में 50 हज़ार पदक जीते।
  • विदित हो कि 17 सितंबर को अमेठी में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई, जिसका समापन 8 अक्तूबर को हुआ।
  • प्रतियोगिता पूरे लोकसभा क्षेत्र में दो स्तरों- विद्यालय स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर हुई।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अमेठी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह को संबोधित किया।

 


बिहार Switch to English

बिहार में तीन नए पावर सब स्टेशन का होगा निर्माण

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर वैशाली, बेगूसराय और बिहारशरीफ में करीब 37 करोड़ रुपए की लागत से तीन नए पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का निर्माण किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • तीनों पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में दस मेगावाट (एमवीए) क्षमता के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित होंगे। इसके साथ ही आधा दर्जन ज़िलों में नवनिर्मित ग्रिडों से पावर सब स्टेशनों को जोड़ने पर 46 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
  • बिजली कंपनी के अनुसार नालंदा ज़िले के रामचंद्रपुर (बिहारशरीफ) सुपरग्रिड कैंपस में 14.73 करोड़ रुपए लागत से जीआईएस आधारित पीएसएस का निर्माण किया जाएगा।
  • वैशाली प्रखंड के ग्रिड कैंपस में ही 10.032 करोड़ रुपए की लागत से नया पीएसएस स्थापित किया जाएगा। वहीं बेगूसराय ज़िला स्थित भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर गाँव में 11.98 करोड़ रुपए की लागत से नए सब स्टेशन की मंज़ूरी मिली है।
  • विदित हो कि बिजली कंपनियों ने बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए कई नए ग्रिड का निर्माण किया है। अब उन ग्रिडों को पुराने पावर सब स्टेशनों से जोड़ा जा रहा है, ताकि उनको ओवरलोडेड होने से बचाया जा सके। इससे संबंधित क्षेत्रों को 24 घंटे निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली अस्पताल, अनुमंडलीय न्यायालय एवं उपकारा पालीगंज आदि प्रतिष्ठानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।


बिहार Switch to English

फ्रांस के इंस्टीट्यूट व आईआईटी पटना के मध्य अकादमिक सहयोग के लिये समझौता

चर्चा में क्यों?

14 अक्तूबर, 2023 को आईआईटी पटना और फ्राँस के इंस्टीट्यूट नेशनल पॉलिटेक्निक डी टूलूज (टूलूज आईएनपी) के मध्य अकादमिक सहयोग के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के बीच सिंबायोटिक संबंधों को बेहतर करने के लिये किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • समझौता ज्ञापन पर आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह, डॉ. आसिफ इकबाल एसोसिएट डीन, रिसोर्सेज आईआईटी पटना, डॉ. राजू हलदर एसोसिएट प्रोफेसर (सीएसई) आईआईटी पटना और प्रोफेसर पास्कल मौसिवन, उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, यूनिवर्सिटी डेटूलूड, फ्राँस द्वारा हस्ताक्षर किये गए।
  • यह समझौता दोनों संस्थान ने आपसी हित के विषयों पर विभिन्न अल्पकालिक कार्यक्रमों के लिये शैक्षणिक, प्रशासनिक कर्मचारियों और छात्रों के आदान-प्रदान को संयुक्त रूप से आयोजित करने के लिये किया है।
  • इसके अलावा इससे एक-दूसरे के संकाय/छात्रों/विद्वानों को अनुसंधान की एक विस्तृत श्रृंखला को बढ़ावा मिलेगा। इसमें शामिल तथा चुनौतीपूर्ण समस्याओं के समाधान के लिये प्रशिक्षण/शैक्षणिक कार्यक्रम होने के लिये आमंत्रित करने पर सहमति बनी।
  • इससे आईआईटी पटना प्रभावशाली अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। भारत और फ्राँस लंबे समय से सांस्कृतिक, व्यापार और आर्थिक संबंध साझा करते रहे हैं।


राजस्थान Switch to English

प्रदेश में जुनोटिक डिजीज कंट्रोल हेतु बनेगा ‘स्टेट वन-हेल्थ एक्शन प्लान’

चर्चा में क्यों?

13 अक्तूबर, 2023 को प्रदेश की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने जयपुर में आयोजित मल्टी सेक्टरल कंसल्टेशन वर्कशॉप के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जुनोटिक संक्रमण वाली बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये ‘स्टेट वन-हेल्थ एक्शन प्लान’ बनाकर कार्यवाही की जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) एवं यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एवं प्रिवेंशन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के विषय-विशेषज्ञ एवं तकनीकी पार्टनर संस्थानों के प्रतिनिधिगण पारस्परिक विचार मंथन कर देश में पहले राजस्थान स्टेट वन-हेल्थ एक्शन प्लान की रूपरेखा तैयार करेंगे।  
  • कार्यशाला में बताया गया कि मानव में 60 प्रतिशत बीमारियों के संक्रमण के कारण प्राकृतिक व जुनोटिक होते हैं, जैसे- वायरस, बैक्टीरिया, फंगस, प्रोटोजोआ, पैरासाइट्स व अन्य से संक्रमण फैलता है।
  • विभिन्न निकायों, कार्यक्षेत्र के विचार-विमर्श, उनके अनुभव एवं प्राकृतिक स्थितियों के आधार पर वन-हेल्थ एक्शन प्लान लागू कर जुनोटिक डिजीज पर नियंत्रण करने की कार्यवाही की जाएगी।
  • शुभ्रा सिंह ने बताया कि कोविड जैसी महामारियों का सामना करने के लिये आधारभूत संसाधन व प्राथमिक प्रबंधन की पूर्व तैयारी करनी आवश्यक है और इसी को ध्यान में रखकर राजस्थान में रेबीज उन्मूलन के लिये स्टेट एक्शन प्लान लागू कर कार्यवाही की जा रही है।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि जुनोटिक डिजीज कंट्रोल हेतु तैयार किये जाने वाले वन-हेल्थ एक्शन प्लान में शामिल होने वाली गतिविधियों में से अनेक गतिविधियों के लिये पहले से तैयारी की जा चुकी है। प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एनसीडी एवं सीडीसी जैसे संस्थानों का सहयोग लिया जाएगा।

 


मध्य प्रदेश Switch to English

80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा

चर्चा में क्यों?

13 अक्तूबर, 2023 को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारियों को 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी ज़िला निर्वाचन अधिकारी ऐसे पात्र मतदाताओं को फॉर्म 12 डी का वितरण बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से कराएँ।
  • साथ ही अनुपम राजन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाता, 40 प्रतिशत से अधिक के दिव्यांग मतदाता या अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाता के नाम से पोस्टल बैलेट जारी हो गया है, तो फिर वह किसी भी मतदान केंद्र में जाकर मतदान नहीं कर सकेगा।
  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों के लिये सी-विज़िल ऐप बनाया गया है। कोई भी नागरिक सी-विज़िल ऐप के माध्यम से आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकता है।
  • नागरिक स्मार्ट मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विज़िल ऐप को डाउनलोड कर सकता है। 100 मिनट में शिकायत का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कलेक्टर्स एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारियों को सी-विज़िल ऐप से मिलने वाली शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।


हरियाणा Switch to English

अंबाला में घरेलू एयरपोर्ट की भूमि का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंबाला के पहले घरेलू एयरपोर्ट का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंबाला में हवाई अड्डा बनने से इस क्षेत्र में निवेश और उद्योग बढ़ेगा, जिससे रोज़गार के अधिक अवसर पैदा होंगे।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग साढ़े 20 करोड़ रुपए की लागत से 20 एकड़ ज़मीन पर टर्मिनल बनाया जाएगा। यह टर्मिनल बनने के बाद हवाई गतिविधियाँ शुरू होने में बहुत ज़्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि रनवे और बाकी व्यवस्था पहले से बनी हुई है।
  • उन्होंने कहा कि अभी तक अंबाला का एयरफोर्स का ये स्टेशन सिविल एअरपोर्ट नहीं था, लेकिन यहाँ सिविल एयरपोर्ट बनने से इसका लाभ छोटे हवाई अड्डों को मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने ‘उड़ान योजना’के तहत रूट्स के लिये आवेदन किया हुआ है, जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। देहरादून, लखनऊ, अमृतसर, जयपुर, शिमला जैसे रूट में से कुछ रूट पर तुरंत स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे अंबाला और इसके आसपास के ज़िलों के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा होगी।


झारखंड Switch to English

इंस्पायर अवॉर्ड मानक के अंतर्गत आइडिया देने के मामले में झारखंड देशभर में छठे स्थान पर

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को मीडिया से मिली  जानकारी के अनुसार भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड मानक (मिलियन माइंड्स ऑगमेटिंग नेशनल एस्पिरेशन एंड नॉलेज) के अंतर्गत आइडिया देने के मामले में झारखंड देशभर में छठे स्थान पर है।

प्रमुख  बिंदु  

  • बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये इसकी शुरुआत की गई है। झारखंड की ओर से इस वर्ष 40833 छात्रों ने अपने आइडिया का रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि शिक्षा विभाग ने सत्र 2022-23 में रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य 45 हज़ार रखा था।
  • झारखंड से रजिस्ट्रेशन करने के मामले में पलामू (3575), गिरिडीह (3180) और बोकारो (3140) शीर्ष तीन ज़िलों में शामिल हैं। राजधानी राँची से 2382 आइडिया पंजीकृत हुए हैं। राँची पाँचवें स्थान पर है, वहीं लातेहार (723), रामगढ़ (793) और पाकुड़ (849) का प्रदर्शन कमज़ोर रहा।
  • झारखंड, बिहार से इस मामले में आगे है, जबकि ओडिशा से यह पीछे है। बिहार 36399 रजिस्ट्रेशन के साथ नौवें स्थान पर रहा। ओडिशा से 59909 छात्रों ने अपने आइडिया का रजिस्ट्रेशन इंस्पायर अवॉर्ड के लिये कराया है।
  • सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन राजस्थान (158128), कर्नाटक (112744) और छत्तीसगढ़ (77719) के विद्यार्थियों ने किया है।
  • भारत सरकार की ओर से विद्यार्थियों द्वारा दिये गए आइडिया की स्क्रूटनी की जाएगी। स्क्रूटनी के बाद चयनित आइडिया को मॉडल का रूप देने के लिये विद्यार्थियों को 10-10 हज़ार रुपए दिये जाएंगे। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिये विद्यार्थी शिक्षकों और अपने राज्यों के नोडल पदाधिकारियों से मदद ले सकेंगे।


छत्तीसगढ़ Switch to English

हिमांगी हालदार को मिला इनोवेशन का राष्ट्रीय पुरस्कार

चर्चा में क्यों?

14 अक्तूबर, 2023 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय इंस्पायर मानक प्रतियोगिता में बिलासपुर के भारतमाता आंग्ल माध्यम स्कूल की छात्रा हिमांगी हालदार को राष्ट्रीय इंस्पायर पुरस्कार मिला है।

प्रमुख बिंदु

  • उबालते समय दूध गिरने को रोकने के लिये हिमांगी हालदार ने एंटी मिल्ट स्पिलिंग डिवाइस तैयार की है। इसकी मदद से उबालते समय दूध नीचे नहीं गिरता। इस इनोवेशन के लिये हिमांगी को राष्ट्रीय इंस्पायर पुरस्कार मिला है।
  • नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम राजघाट (विज्ञान भवन) में आयोजित सम्मान समारोह में हिमांगी को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
  • हिमांगी अब फेस्टिवल ऑफ इनोवेशन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के समक्ष अपना प्रोटोटाइप प्रस्तुत करेंगी। इसके बाद सकुरा प्रोग्राम के तहत जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  • इस डिवाइस की कीमत 80 रुपए तय की गई है। इसका डिज़ाइन पेटेंट हिमांगी के नाम से है।
  • विदित हो कि नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन और भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किये गए इनोवेशन को प्लेटफॉर्म प्रदान करना और स्कूली बच्चों में रचनात्मकता एवं नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित मूल विचारों/नवाचारों को बढ़ावा देना है।
  • इस वर्ष ज़िला स्तर से प्राप्त सात लाख आइडिया से देशभर से 441 छात्र-छात्राओं को उनके आइडिया और प्रोटोटाइप के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आमंत्रित किया गया। इसमें भारतमाता आंग्ल माध्यम स्कूल बिलासपुर की छात्रा हिमांगी हालदार के प्रोटोटाइप एंटी मिल्क स्पिलिंग डिवाइस को राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होने का सम्मान प्राप्त हुआ।

 


छत्तीसगढ़ Switch to English

प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिये अधिसूचना जारी

चर्चा में क्यों?

13 अक्तूबर, 2023 को छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिये अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई।

प्रमुख बिंदु

  • प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों समेत राजनांदगाँव, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम ज़िलों के 08 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिये 20 अक्तूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं।
  • 21 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्तूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।
  • प्रथम चरण के लिये 07 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दोनों ही चरणों के लिये मतगणना 03 दिसंबर को होगी।
  • प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाँव, केशकाल, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला-मानपुर, खुज्जी, डोंगरगाँव, राजनांदगाँव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान होगा।


उत्तराखंड Switch to English

‘ऐपण महोत्सव’ का हुआ शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को हरिद्वार बाईपास स्थित उत्तराखंड संस्कृति साहित्य कला परिषद के सभागार में लोक संस्कृति ऐपण कला को बढ़ावा देने के लिये उत्तराखंड की संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की ओर से ‘ऐपण महोत्सव’ का शुभारंभ किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • महोत्सव के शुभारंभ पर वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से 15 अक्तूबर से 12 नवंबर को दीपावली तक ऐपण महोत्सव मनाने का आह्वान किया और कहा कि सामूहिक प्रयास से ऐपण कला को वैश्विक पटल पर पहचान मिलेगी।
  • वीडियो संदेश में सीएम ने कहा कि ऐपण कला लोक संस्कृति की विधा है। परिवार की सुख-समृद्धि के लिये घर की दीवारों और देहरियों पर ऐपण बनाया जाता है।
  • राज्य सरकार का प्रयास है कि इस कला को देश-दुनिया तक पहुँचाया जाए। इसके लिये सामूहिक प्रयास से ऐपण को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने आह्वान किया कि दीपावली तक ऐपण हर घर का हिस्सा बने। इसके लिये लोग अपने घरों पर ऐपण बनाकर परिवार के साथ सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड करें।
  • संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा कि दीपावली तक पूरे प्रदेश में ऐपण महोत्सव मनाया जाएगा। उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये युवा पीढ़ी भी अपनी गढ़वाल, कुमाऊँनी, जौनसारी बोली को बोले। युवाओं को ऐपण कला से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

 

 


उत्तराखंड Switch to English

37वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड से 18 खेलों में 140 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन ने गोवा में 26 अक्तूबर से शुरू हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के प्रतिभागी खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी। उत्तराखंड से 18 खेलों में 140 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

प्रमुख बिंदु

  • विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार के मुताबिक ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेलों के लिये खिलाड़ियों का चयन कर इसकी सूची तैयार करती है। जो व्यवस्था अन्य प्रदेशों में है, ठीक वही व्यवस्था उत्तराखंड में है।
  • गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड से कयाकिंग और कैनोइंग में 13, साइकिलिंग में एक, तैराकी में छह, वुशु में चार, भारोत्तोलन में दो, जूडो में छह, ताइक्वांडो में सात, मिनी गोल्फ में 20, योगा में 10, शूटिंग में तीन, फुटबॉल में 12, बॉक्सिंग में 10, पेनकैकसिल्ट में सात,सेपकटकरा छह, एथलेटिक्स में 14, बैडमिंटन में 11, तीरंदाज़ी में छह, गोल्फ में दो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वहीं 47 कोच व स्टाफ भी गोवा जाएगा।


उत्तराखंड Switch to English

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुमाऊँ यात्रा में बना एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के कुमाऊँ दौरे के दौरान एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। उत्तराखंड संस्कृति विभाग को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन का प्रोविजनल प्रमाणपत्र भी मिल चुका है।

प्रमुख बिंदु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुमाऊँ दौरे पर कुमाऊँ के छोलिया और झोड़ा लोक नृत्य के ढोल दमाऊँ लोक वाद्यों के साथ की गई प्रस्तुति को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है।
  • उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में समुद्र सतह से 5338 फीट (1627 मीटर) की ऊँचाई पर 12 अक्तूबर को संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित इस अनोखे आयोजन में प्रदेश के तीन हज़ार लोक कलाकारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा व लोकगीतों के साथ हिस्सा लिया था।
  • पिथौरागढ़ के सुदूरवर्ती अंचलों से छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दल के इन कलाकारों की प्रस्तुति से विश्व का ध्यान राज्य की ऐतिहासिक और समृद्धशाली लोक सांस्कृतिक विरासत की ओर गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के दौरान छोलिया एवं झोड़ा नृत्य दलों के लोक कलाकार अपने पारंपरिक परिधानों और आभूषणों से सुसज्जित होकर प्रतिभाग करने पहुँचे थे। इस आयोजन के दौरान पारंपरिक लोक वाद्यों, जैसे- तुन, रणसिंघा लिये कलाकार आकर्षक लग रहे थे।

  


उत्तराखंड Switch to English

मुख्यमंत्री ने हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के कार्यालय का किया शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

15 अक्तूबर, 2023 को दून बिज़नेस पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में टेक्नोलॉजी के साथ व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी का यह कार्यालय आईटी सेवाओं के विस्तार में मील का पत्थर साबित होगा।
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश तेज़ी से प्रगति कर रहा है। यह क्षेत्र सशक्तिकरण का माध्यम बन रहा है और लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। नया भारत, टेक्नोलॉजी का न सिर्फ कंज्यूमर है, बल्कि टेक्नोलॉजी के विकास में और उसके क्रियान्वयन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
  • 2जी, 3जी, 4जी के समय भारत टेक्नोलॉजी के लिये दूसरे देशों पर निर्भर रहा, लेकिन 5जी के साथ ही भारत ने नया इतिहास रच दिया है। 5जी के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नोलॉजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है। भारत में डिजिटलाइजेशन तेज़ी से हो रहा है।
  • डिजिटल भारत देश के विकास के विस्तृत विज़न का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। इस विज़न का लक्ष्य है- उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुँचाना, जो लोगों के लिये काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे।
  • उन्होंने कहा कि आज छोटे व्यापारी, छोटे उद्यमी, कारीगर, सबको डिजिटल भारत ने एक मंच प्रदान किया है, एक बाज़ार उपलब्ध कराया है। बाज़र में, मंडियों में रेहड़ी-पटरी में कार्य कर रहे लोग, सब यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2