इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 16 Sep 2023
  • 1 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

हिन्दी दिवस के अवसर पर 16 साहित्यकारों को किया गया सम्मानित

चर्चा में क्यों?

14 सितंबर, 2023 को लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश साहित्य सभा और इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स’की ओर से हिन्दी दिवस पर आयोजित ‘अपनी हिन्दी अपना भारत’सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन में 16 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा 16 वरिष्ठ साहित्यकारों, लेखक, गीतकार, पत्रकारों को सम्मानित किया गया। 
  • सम्मान पाने वालों में पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह, डॉ. राम बहादुर मिश्रा, विनोद मिश्रा, महेंद्र भीष्म, विनोद शंकर शुक्ल, डॉ. ओम प्रकाश सिंह, केशव प्रसाद वाजपेयी, डॉ. सोनरूपा विशाल, विनीता मिश्रा, गजेंद्र प्रियांशु, अलंकार रस्तोगी, नीरज अरोड़ा, दयानंद पांडेय, राजकुमार सिंह, जगदंबा प्रसाद और डॉ. अर्चना सतीश शामिल रहीं। 
  • इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम अपने प्रदेश की संस्कृति को विदेश तक ले जा रहे हैं और पहले चरण में कोरिया से शुरू किया है।


राजस्थान Switch to English

राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

चर्चा में क्यों?

14 सितंबर, 2023 को राजस्थान के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।   

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने तीन लेखकों सहित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले 440 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गए।
  • हिन्दी  में उत्कृष्ट एवं मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिये शुरू किये गए हिन्दी सेवा पुरस्कार से हिन्दी साहित्य विधा में डॉ. फतेह सिंह भाटी को उनकी कृति ‘उमा दे, विज्ञान विधा में राजश्री विनोद बोथले को उनकी कृति ‘नौ संचालन उपग्रह प्रणाली: एक परिचय’एवं डॉ. सत्यवीर सिंह व रामविलास को कृषि विधा में उनकी पुस्तक ‘आधुनिक तकनीकी द्वारा किसानों की आय वृद्धि’के लिये सम्मानित किया गया।  
  • हिन्दी सेवा पुरस्कार में प्रत्येक विधा में 50 हज़ार रुपए का चेक, प्रमाण-पत्र, अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट किया गया।   
  • इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभागीय पत्रिका ‘भाषा विमर्श’के हिन्दी विशेषांक का विमोचन शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। 

      


मध्य प्रदेश Switch to English

प्रधानमंत्री ने बीना में 51 हज़ार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

चर्चा में क्यों? 

14 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सागर ज़िले में स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बीना रिफाइनरी परिसर में लगभग 51 हज़ार करोड़ रुपए के पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखी और अन्य नवीन औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इनमें बीना रिफाइनरी परिसर में 49 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से पेट्रो-केमिकल कॉम्प्लेक्स और प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 1800 करोड़ रुपए की लागत की 10 नई औद्योगिक परियोजनाएँ शामिल हैं।
  • लगभग 49,000 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होने वाली यह अत्याधुनिक रिफाइनरी लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो वस्त्र, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिये बहुत महत्त्वपूर्ण घटक हैं।  
  • इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी और यह प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’के विज़न को पूरा करने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम होगा। यह मेगा परियोजना रोज़गार के अवसर पैदा करेगी और इससे पेट्रोलियम क्षेत्र में डाउनस्ट्रीम उद्योगों के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। 
  • इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने दस परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी, जिनमें नर्मदापुरम ज़िले में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’, इंदौर में दो आईटी पार्क, रतलाम में एक मेगा औद्योगिक पार्क और पूरे मध्य प्रदेश में छह नए औद्योगिक क्षेत्र शामिल हैं। 
  • ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र, नर्मदापुरम’ 460 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा और यह इस क्षेत्र में आर्थिक विकास एवं रोज़गार सृजन की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम होगा।
  • इंदौर में लगभग 550 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला ‘आईटी पार्क 3 और 4’ आईटी और आईटीईएस क्षेत्र को बढ़ावा देगा तथा यह युवाओं के लिये रोज़गार के नए अवसरों का भी सृजन करेगा। 
  • रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क 460 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनाया जाएगा और इसकी वस्त्र, ऑटोमोबाइल एवं फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के लिये एक प्रमुख केंद्र बनने की परिकल्पना की गई है। यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा होगा। इससे पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिये प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
  • राज्य में संतुलित क्षेत्रीय विकास और समान रोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छह नए औद्योगिक क्षेत्र लगभग 310 करोड़ रुपए की संचयी लागत से शाजापुर, गुना, मऊगंज, आगर मालवा, नर्मदापुरम और मक्सी में भी विकसित किये जाएंगे।

 


मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान

चर्चा में क्यों? 

14 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कुल 17 हज़ार 999 मीट्रिक टन के साथ मध्य प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान है।  

प्रमुख बिंदु

  • मध्य प्रदेश में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता 591 ग्राम प्रतिदिन है। यह उपलब्धता राष्ट्रीय औसत प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 444 ग्राम से 147 ग्राम अधिक है।  
  • मध्य प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य, सुरक्षा और विभिन्न रोज़गार मूलक योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप हुई है।  
  • राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 25 लाख 63 हज़ार और द्वितीय चरण में 208 लाख गो-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया गया, जो देश में सर्वाधिक है।  
  • गो-भैंस वंशीय पशु बछिया/पड़िया में 13 लाख 89 हज़ार ब्रूसेल्ला टीकाकरण में भी प्रदेश, देश में प्रथम है।  
  • देश में सबसे अधिक 3 लाख 77 हज़ार पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने वाला राज्य भी मध्य प्रदेश है। 
  • प्रदेश में अब तक 36 लाख 47 हज़ार 482 पशुओं का लंपी के विरुद्ध टीकाकरण किया जा चुका है।  
  • वर्तमान में प्रदेश में भोपाल, रीवा और सीहोर ज़िले में लंपी के लगभग 80 एक्टिव केसे हैं।

हरियाणा Switch to English

पहलवान बिजेंद्र ने आँखों से ऑल्टो कार खींचकर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज

चर्चा में क्यों?

14 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी ज़िले के अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष स्टीलमैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने गाँव लोहानी स्थित शिवम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 66वाँ शक्ति-प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने आँखों से ऑल्टो कार को खींचकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया। 

प्रमुख बिंदु 

  • ज्ञातव्य है कि पहलवान बिजेंद्र सिंह पहले भी कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं।  
  • पहलवान बिजेंद्र ने बताया कि लोहे की पतली रॉड से बने हुक को आंखों के नीचे की हड्डी में अटकाकर ऑल्टो कार को 50 मीटर तक खींचा है।  
  • इससे पहले भी उन्होंने 55 किलोग्राम के युवक को दाँतों से उठाकर 100 मीटर तक दौड़ लगाई है और क्रूजर गाड़ी को अपने शरीर के ऊपर से उतरवाया है। 
  • विदित है कि स्टीलमैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति-प्रदर्शन का लक्ष्य लिया है।


झारखंड Switch to English

पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा बने जेएसएससी अध्यक्ष

चर्चा में क्यों?

14 सितंबर, 2023 को झारखंड पुलिस के पूर्व डीजीपी नीरज सिन्हा को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

प्रमुख बिंदु 

  • इस अधिसूचना के अनुसार अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति 23 सितंबर से प्रभावी मानी जाएगी। वहीं नीरज सिन्हा की जन्मतिथि 8 जनवरी, 1962 है, ऐसे में वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में पदभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 65 साल की उम्र तक इस पद पर बने रहेंगे। 
  • वर्तमान अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी का कार्यकाल 22 सितंबर को समाप्त हो रहा है।
  • झारखंड के सेवानिवृत्त डीजीपी नीरज सिन्हा 1987 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। 
  • राज्य गठन के बाद उन्हें झारखंड कैडर आवंटित हुआ था। 12 फरवरी, 2023 को वह झारखंड डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे दो सालों तक वह झारखंड के डीजीपी रहे। 
  • नीरज सिन्हा हज़ारीबाग एसपी राँची, एसएसपी समेत कई ज़िलों में एसपी, एसीबी में आईजी एडीजी व बाद में वायरलेस व एसीबी डीजी के पद पर भी रह चुके हैं।


छत्तीसगढ़ Switch to English

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएँ राष्ट्र को समर्पित कीं

चर्चा में क्यों? 

14 सितंबर, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाएँ राष्ट्र को समर्पित कीं।  

प्रमुख बिंदु

  • इन रेल परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण-1, चंपा से जमगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंद्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल हैं। 
  • ये रेल परियोजनाएँ इस क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही के साथ-साथ माल ढुलाई को सुगम बनाकर सामाजिक-आर्थिक विकास को गति प्रदान करेंगी। 
  • छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना के चरण-1 को महत्त्वाकांक्षी पीएम गतिशक्ति-मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है और इसमें खरसिया से धरमजयगढ़ तक 124.8 किलोमीटर की रेल लाइन शामिल है। इसमें गेर-पेलमा के लिये एक स्पर लाइन और छल, बरौद, दुर्गापुर अन्य कोयला खदानों को जोड़ने वाली तीन फीडर लाइनें शामिल हैं।  
  • लगभग 3,055 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह रेल लाइन विद्युतीकृत ब्रॉड गेज लेवल क्रॉसिंग और यात्री सुविधाओं के साथ फ्री पार्ट डबल लाइन से सुसज्जित है। यह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में स्थित मांड-रायगढ़ कोयला क्षेत्रों से कोयला परिवहन के लिये रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। 
  • पेंद्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन 50 किमी लंबी है और लगभग 516 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है। चांपा और जामगा रेल खंड के बीच 98 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन लगभग 796 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। नई रेल लाइनों से इस इलाके में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटन तथा रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।  
  • 65 किलोमीटर लंबी विद्युतीकृत एमजीआर (मैरी-गो-राउंड) प्रणाली एनटीपीसी की तलाईपल्ली कोयला खदान से छत्तीसगढ़ में 1600 मेगावाट के एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन तक कम लागत में उच्च श्रेणी का कोयला लाने का काम करेगी। इससे एनटीपीसी लारा से कम लागत के और विश्वसनीय बिजली उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश की ऊर्जा सुरक्षा मज़बूत होगी।  
  • इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के 9 ज़िलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’का शिलान्यास भी किया।  
  • प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के अंतर्गत दुर्ग, कोंडागाँव, राजनांदगाँव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ ज़िलों में नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाए जाएंगे, जिनकी कुल लागत 210 करोड़ रुपए होगी। 
  • जनजातीय आबादी के बीच विशेषरूप से होने वाले सिकल सेल रोग से उपजी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने जाँची गई आबादी को एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित किये।  
  • उल्लेखनीय है कि सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल में किया गया था।

 


छत्तीसगढ़ Switch to English

डेटा-एआई क्लब के गठन के लिये रायपुर ज़िला प्रशासन और आईजेब्रा-एआई के मध्य हुआ एमओयू

चर्चा में क्यों? 

14 सितंबर, 2023 को रायपुर ज़िले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे की उपस्थिति में ज़िला प्रशासन और आईजेब्रा-एआई (igebra-AI)  के मध्य एमओयू हुआ, जिसके तहत ज़िले के तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल (SEGES) में डेटा-एआई क्लब का गठन किया जाएगा।  

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर अगले शिक्षा सत्र से स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकी की जानकारी शामिल करने की घोषणा की है। ज़िला प्रशासन ने इसी दिशा में त्वरित क्रियान्वयन करते हुए यह कदम उठाया हैं। यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाने वाला रायपुर पहला ज़िला है।   
  • इस एमओयू में ज़िला प्रशासन की तरफ से ज़िला पंचायत के सीईओ अबिनाश मिश्रा और कंपनी के निर्देशक चिरंजीवी मडाला ने हस्ताक्षर किया।  
  • इस एमओयू के तहत स्वामी आत्मानंद आर.डी तिवारी आमापारा, स्वामी आत्मानंद बी.पी पुजारी राजातालाब और स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक फाफाडीह में एआई क्लब का गठन होगा।  
  • इससे इन स्कूलों के विद्यार्थियों में एआई के प्रति समझ विकसित होगी। विद्यार्थी विज्ञान की इस नवीनतम तकनीक से परिचित होंगे और उसका उपयोग प्रोजेक्ट तथा अन्य कार्यों में कर सकेंगे। इससे छत्तीसगढ़ के बच्चों में विज्ञान के प्रति अधिक रुचि पैदा होगी, साथ ही वे देश ही नहीं, बल्कि विश्व में अन्य युवाओं के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।  
  • इस क्लब में विद्यार्थियों को संबंधित संस्था के प्रशिक्षकों के द्वारा एआई क्लब में पढ़ाया जाएगा और वर्कशॉप होगी। साथ ही प्रोजेक्ट-मॉडल प्रदर्शित किये जाएंगे।  
  • गौरतलब है कि यह आईजेब्रा-एआई अमेरिका की कंपनी है, जो एआई के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसका उद्देश्ययुवाओं को एआई के प्रति शिक्षित करना है।


उत्तराखंड Switch to English

वन मंत्री ने टिहरी झील में चार दिवसीय आयोजन वाटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ किया

चर्चा में क्यों?

14 सितंबर, 2023 को उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश की टिहरी झील में चार दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कप का शुभारंभ किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इस प्रतियोगिता में कयाकिंग एवं कैनोइंग खेलों में देश के कई प्रांतों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु शामिल हुए हैं।  
  • इन खेलों से राष्ट्रीय पटल पर न केवल टिहरी की पहचान बनेगी, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों के माध्यम से राज्य के युवाओं में ऊर्जा का संचार होगा।  
  • राष्ट्रीय स्तर के इस खेल का आयोजन करना उत्तराखंड राज्य एवं टीएचडीसी (पूर्व नाम टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड) के लिये गौरव का विषय है।  
  • टीएचडीसी इंडिया के सौजन्य से आयोजित प्रतियोगिता में गोवा में होने वाले 37वें ओपन राष्ट्रीय खेलों के लिये उत्कृष्ट वरिष्ठ वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।  
  • उल्लेखनीय है कि टिहरी झील में दूसरी बार ऐसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2