बिहार Switch to English
175 टन भार उठाने वाली क्रेन
चर्चा में क्यों?
- हाल ही में बिहार के जमालपुर रेल कारखाना के इंजीनियर एवं तकनीशियन द्वारा 175 टन भार उठाने वाली क्रेन की डिजाइन एवं लागत संबंधी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड एवं रेल मंत्रालय को सौंपी गई है।
प्रमुख बिंदु
- जमालपुर रेल कारखाना, एशिया का पहला रेल कारखाना है। इसके द्वारा 140 टन भार उठाने वाली क्रेन का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी विशेषता यह है कि ये 90º पर काम कर सकती है।
- जमालपुर से पहले महाराष्ट्र के परेल कारखाने में भी ऐसी क्रेन बनाने की कोशिश की गई थी, किंतु उसमें सफलता प्राप्त नहीं हुई।
- अभी तक सिर्फ चीन और जर्मनी में ही 175 टन भार उठाने वाली क्रेन का निर्माण किया जा रहा है।
Switch to English