केंद्रीय जेल में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम | राजस्थान | 16 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय कारागृह जयपुर में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय के अध्यक्ष रणधीर सिंह मिर्धा द्वारा किया गया।
प्रमुख बिंदु
- उक्त कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कारागृह जयपुर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा 300 पौधे (छायादार एवं फलदार) लगाये गये।
- इसी प्रकार विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय न्याय क्षेत्र आमेर व चौमू में भी सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ चौमू न्यायालय में 110 पौधे एवं आमेर न्यायालय में 55 पौधे लगाये गये।
- ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय के सचिव विक्रम सिंह भाटी ने बताया गया कि यह कार्यक्रम संपूर्ण राजस्थान में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है।