हरियाणा Switch to English
IT सक्षम युवा योजना
चर्चा में क्यों?
हाल ही में हरियाणा सरकार ने युवा सशक्तीकरण और रोज़गार को बढ़ावा देने के लिये IT सक्षम युवा योजना वर्ष 2024 शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य पहले चरण में 5,000 युवाओं को रोज़गार प्रदान करना है।
मुख्य बिंदु:
- यह योजना व्यापक 'मिशन 60,000' का हिस्सा है। इसकी घोषणा वर्ष 2024-25 के बजट भाषण के दौरान की गई थी और इसका उद्देश्य गरीब परिवारों के कम-से-कम 60,000 युवाओं को रोज़गार प्रदान करना है।
- इस योजना के अंतर्गत, IT पृष्ठभूमि वाले स्नातक और स्नातकोत्तर आवेदक हरियाणा IT कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो कि विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एक अल्पकालिक पाठ्यक्रम है, जो न्यूनतम तीन महीने का होगा।
- IT सक्षम युवा योजना में भाग लेने वालों को पहले छह महीनों के लिये 20,000 रुपए का मासिक पारिश्रमिक मिलेगा, जो नियोक्ता संस्थाओं द्वारा सातवें महीने से बढ़कर 25,000 रुपए हो जाएगा।
- यदि कोई 'IT सक्षम युवा' नियुक्ति हासिल करने में असमर्थ है, तो सरकार प्रति माह 10,000 रुपए का बेरोज़गारी भत्ता प्रदान करेगी
- इस योजना के लिये प्राथमिक प्रशिक्षण एजेंसियाँ हरियाणा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (Haryana State Electronics Development Corporation Ltd.- HARTRON), हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HKCL) और श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (Shri Vishwakarma Skill University- SVSU) हैं।
- राज्य विश्वविद्यालय के रूप में SVSU, हरियाणा कौशल विकास मिशन (Haryana Skill Development Mission- HSDM) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार अभ्यर्थियों को पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करेगा।
हरियाणा कौशल विकास मिशन (Haryana Skill Development Mission- HSDM)
- इसकी स्थापना मई 2015 में राज्य सरकार द्वारा की गई थी।
- इसका उद्देश्य युवाओं को हरियाणा और भारत के आर्थिक एवं सर्वांगीण विकास में भाग लेने के लिये सशक्त बनाना है।
- यह विभागों में कौशल विकास योजनाओं को तैयार करने और संचालित करने के लिये सरकार के भीतर संपर्क का एकल बिंदु है।
- हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) एक एकीकृत मिशन के रूप में कार्य करता है जो राज्य के कौशल विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में विभिन्न राज्य विभागों के प्रयासों को जोड़ता है।