प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 15 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

ड्रोन पायलटों के लिये प्रशिक्षण संस्थान

चर्चा में क्यों?

14 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई ड्रोन इमेजिंग एंड इन्फॉर्मेशन सर्विस ऑफ हरियाणा लिमिटेड (दृश्या) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में हरियाणा में ड्रोन पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये दृश्या के तत्वावधान में एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया।

प्रमुख बिंदु

  • यह संस्थान दृश्या और अन्य संगठनों के कर्मियों की विभिन्न प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा। 
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस अवसर पर कहा कि दृश्या की स्थापना राज्य में एक अनूठी शुरुआत है, क्योंकि अब ड्रोन की मदद से क्षेत्र के विस्तार का पता लगाने के साथ-साथ अवैध अतिक्रमणों को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न प्रकार के सर्वेक्षण और इमेजिंग कार्य का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विभाग के अलावा शहरी स्थानीय निकाय, बिजली, आपदा प्रबंधन, खनन, वन यातायात, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, कृषि जैसे अन्य विभागों में भी ड्रोन का उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
  • गौरतलब है कि हरियाणा यूएवी संचालित गवर्नेंस एप्लिकेशन को तीव्र गति प्रदान करने के लिये एक अलग निगम बनाने वाला पहला राज्य है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow