उत्तर प्रदेश Switch to English
दस्तक अभियान
चर्चा में क्यों?
15 अप्रैल, 2022 को उत्तर प्रदेश सरकार ने जलजनित और वेक्टरजनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिये दस्तक अभियान शुरू किया।
प्रमुख बिंदु
- उत्तर प्रदेश के लोगों को इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया और चिकनगुनिया सहित विभिन्न संचारी रोगों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा।
- इस अभियान के तहत आशा व आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को जलजनित एवं मच्छरजनित विभिन्न बीमारियों से लोगों को अवगत कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।
- गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, जिसने देश में निगरानी समितियों की अधिकतम संख्या (60,000 से अधिक) का गठन किया है, मौसमी बुखार, मच्छर और पानी से होने वाली बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
- इसके अतिरिक्त वेक्टरजनित रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने के लिये एक संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ-साथ साप्ताहिक मुख्यमंत्री जन-आरोग्य मेला पहले ही शुरू किया जा चुका है।
बिहार Switch to English
बिहार में कोरोनाकाल में बढ़ी बेरोज़गारी पर नियंत्रण
चर्चा में क्यों?
हाल ही में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकॉनमी द्वारा जारी आँकड़ों से पता चलता है कि बिहार में बेरोज़गारी दर मार्च 2022 में घटकर 14.4% पर आ गई है।
प्रमुख बिंदु
- आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2020 में बिहार की बेरोज़गारी दर 15.4 % तथा अप्रैल-मई 2020 में 46% थी।
- इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि बिहार ने कोरोना काल में बढ़ी बेरोज़गारी को नियंत्रित कर लिया है, हालाँकि कोरोनाकाल में बढ़ी बेरोज़गारी को पूरी तरह घटाने के बाद भी बिहार में बेरोज़गारी दर राष्ट्रीय औसत (8%) से अधिक है।
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोज़गारी संबंधी आँकड़े निम्नलिखित हैं-
- महीना वर्ष शहरी ग्रामीण
- मार्च 2020 15.7% 15.4%
- मार्च 2022 17.9% 13.9%
राजस्थान Switch to English
राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम व टीएचडीसी के बीच अक्षय ऊर्जा पार्क के लिये करार
चर्चा में क्यों?
15 अप्रैल, 2022 को राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन (टीएचडीसी) के बीच राजस्थान में 10 हज़ार मेगावाट क्षमता का मेगा अक्षय ऊर्जा पार्क विकसित करने हेतु ऋषिकेश में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
प्रमुख बिंदु
- इस समझौता ज्ञापन पर राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की ओर से तकनीकी निदेशक सुमित माथुर और टीएचडीसीआईएल की ओर से महाप्रबंधक हाइब्रिड एनर्जी बिजनेस संजय खेर ने हस्ताक्षर किये।
- इस एमओयू के अनुसार राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क का क्रियान्वयन व विकास दोनों कंपनियों द्वारा गठित संयुक्त उपक्रम स्पेशल पर्पज ह्वीकल (एसपीवी) के माध्यम से किया जाएगा।
- इस नवीकरणीय ऊर्जा पार्क परियोजनाओं के निर्माण के दौरान लगभग 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर भी सृजित होने की संभावना है।
- उल्लेखनीय है कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में टीएचडीसीआईएल द्वारा इस ऐतिहासिक कदम से ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन पर शिखर सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा 2030 तक अपनी 50 प्रतिशत ऊर्जा ज़रूरतें रीन्यूएबल एनर्जी से पूरा करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी योगदान मिलेगा।
- इसके साथ ही राजस्थान राज्य में इन नवीकरणीय अक्षय सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास से सस्ती एवं पर्यावरण के अनुकूल सौर बिजली से राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी गति मिलेगी।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान 10 गीगावाट से अधिक सौर ऊर्जा क्षमता विकसित करने वाला देश का पहला प्रदेश बन गया है।
- केंद्र सरकार के नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान अब केवल सोलर ही नहीं, अपितु नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सभी प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर आ गया है। राजस्थान में करीब 8 लाख करोड़ रुपए के एमओयू एलओआई पर सहमति हुई है।
- हाल ही समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 3000 मेगावाट क्षमता से अधिक क्षमता विकसित की जा चुकी हैं, जबकि पिछले तीन सालों में प्रदेश में 6552 मेगावाट क्षमता विकसित हुई है।
झारखंड Switch to English
अंडर-17 सब जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता और फेडरेशन कप सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती
चर्चा में क्यों?
15 अप्रैल, 2022 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेलगाँव राँची में अंडर-17 सब जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता और फेडरेशन कप सीनियर पुरुष-महिला कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित अंडर-15 राष्ट्रीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले झारखंड के पहलवानों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
- झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
- झारखंड में पहली बार फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है। राँची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 19 अप्रैल तक अंडर-17 सब जूनियर बालक-बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का वहीं 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
- राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन में कुल 1200 से अधिक पहलवान शामिल हो रहे हैं। फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 450 पहलवान शामिल हो रहे हैं, जबकि सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के अलग-अलग आयु वर्ग कैटेगरी के 850 पहलवान शामिल हो रहे हैं।
उत्तराखंड Switch to English
बद्रीनाथ मास्टर प्लान
चर्चा में क्यों?
हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय में उप-सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बद्रीनाथ का दौरा कर बद्रीनाथ मास्टर प्लान के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
प्रमुख बिंदु
- घिल्डियाल ने बद्रीनाथ मंदिर परिसर, माना बाइपास, बद्रीश और शेषनाग झील, अलकनंदा नदी तट, साकेत चौराहा, अस्पताल, बस स्टेशन और आसपास के अन्य स्थलों सहित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर प्लान में निर्धारित सभी परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
- गौरतलब है कि मास्टर प्लान प्रोजेक्ट के सभी कार्यों को तीन चरणों में पूरा किया जाना है-
- पहले चरण में लेक फ्रंट डेवलपमेंट, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, सिविक एमेनिटी सेंटर, लूप रोड, अस्पताल का विस्तार और बीआरओ रोड जैसे कार्यों का निष्पादन शामिल होगा।
- दूसरे चरण में बद्रीनाथ मंदिर के आस-पास स्थित स्थलों का विकास होगा।
- तीसरे चरण में सरोवर से लेकर मंदिर तक आस्था पथ निर्माण व अन्य कार्य शामिल होंगे।
Switch to English