बिहार Switch to English
ब्रिटेन के रॉयल मिंट ने जॉर्ज ऑरवेल को सम्मानित किया
चर्चा में क्यों?
ब्रिटेन की रॉयल मिंट ने बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में जन्मे जॉर्ज ऑरवेल की 75 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सम्मान में एक सिक्का जारी किया है।
- स्मारक £2 सिक्के पर ऑरवेल की विरासत का प्रतीक डिज़ाइन अंकित है।
मुख्य बिंदु
- महान अंग्रेज़ी उपन्यासकार जॉर्ज ऑरवेल का जन्म 25 जून, 1903 को बिहार के मोतिहारी में हुआ था।
- उनके पिता एक ब्रिटिश सिविल सेवक थे और उनकी माँ बर्मी वंश की थीं।
- ऑरवेल के प्रसिद्ध उपन्यास 1984 और एनिमल फार्म को अंग्रेज़ी साहित्य में मील का पत्थर माना जाता है और उन्हें अक्सर "शताब्दी के लेखक" के रूप में संदर्भित किया जाता है।
- ऑरवेल का कार्य, विशेषकर "बिग ब्रदर" और अधिनायकवादी नियंत्रण की अवधारणा, आज भी प्रासंगिक है।
- यह सिक्का ऑरवेल के सत्य, शक्ति और गोपनीयता के विषयों से गहरे संबंध को दर्शाता है तथा साहित्य और वैश्विक विमर्श में उनके स्थायी प्रभाव के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है।
Switch to English