हरियाणा Switch to English
नरवाना के गैबी साहिब मंदिर तालाब को बनाया जाएगा ऐतिहासिक धरोहर
चर्चा में क्यों?
13 दिसंबर, 2023 को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि नरवाना के गैबी साहिब मंदिर तालाब को ऐतिहासिक धरोहर बनाया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस पर 5 करोड़ 63 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। इसके धरोहर बनने से नरवाना हल्का की अलग पहचान बनेगी।
- उप-मुख्यमंत्रीने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नरवाना हल्के के विकास कार्यों के लिये अब तक 800 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
- उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक गाँवों में व्यायामशाला, पार्क, तालाबों का सौंदर्यीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत घर, युवाओं के लिये जिम का सामान, लाईब्रेरी, गाँव की फिरनी, सामूहिक चौपाल, गलियों का निर्माण व अन्य कार्यों का निर्माण करवाया गया है।
- उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1100 लाइब्रेरियाँ बनाई जा चुकी हैं, इन लाइब्रेरियों के बन जाने से प्रत्येक गाँवों का युवा शिक्षित तो होगा ही, साथ ही उनको रोज़गार के अवसर भी प्रदान होंगे।