प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 15 Dec 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 में 50,530 करोड़ रुपए के एमओयू पर हुए हस्ताक्षर

चर्चा में क्यों?

14 दिसंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की करीब 300 कंपनियों के साथ 50,530 करोड़ रुपए के सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।

प्रमुख बिंदु

  • बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दौरान अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी ने बताया कि बिहार में सीमेंट विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स और कृषि उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में में 8,700 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला लिया गया है। उनकी कंपनी यहाँ पहले ही 850 करोड़ रुपए का निवेश कर चुकी है।
  • बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के दौरान जिन अन्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गए उनमें 7,386.15 करोड़ रुपए का एमओयू भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, 5,230 करोड़ रुपए का पटेल एग्री इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड तथा 2,200 करोड़ रुपए का एमओयू होलटेक इंटरनेशनल इंक के साथ किया गया है।
  • इसके अलावा 2,000 करोड़ रुपए का समझौता इंडो यूरोपियन हार्ट हॉस्पिटल्स एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड, 1,600 करोड़ रुपए का देव इंडिया प्रोजेक्ट, 1,000 करोड़ रुपए का स्टार सीमेंट, 1,000 करोड़ रुपए का अल्ट्राटेक सीमेंट, 1,000 करोड़ रुपए का जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, 800 करोड़ रुपए का स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड, 674 करोड़ रुपए का वरुण बेवरेज तथा 650 करोड़ रुपए का श्रीसीमेंट के साथ किये गए हैं।
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लॉजिस्टिक पॉलिसी-2023 का लोकार्पण किया और साथ ही उद्योग विभाग के कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।
  • विदित हो कि 14 दिसंबर, 2023 को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के प्लेनरी सेशन का उद्घाटन किया था।

 


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow