राजस्थान Switch to English
राजस्थान को मिला नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड
चर्चा में क्यों?
- 14 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में ऊर्जा संरक्षण हेतु किये गए प्रशंसनीय कार्यों के लिये राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को स्टेट परफॉर्मेंस अवार्ड श्रेणी में नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड (द्वितीय) से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह द्वारा यह पुरस्कार राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के निदेशक (तकनीकी) नरेंद्र सिंह निरवान और अतिरिक्त आवासीय आयुक्त विमल शर्मा को दिया गया।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम व एनर्जी एवं चेयरमैन अक्षय ऊर्जा निगम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि अन्य प्रदेशों के लिये राजस्थान की अनुकरणीय उपलब्धियों को देखते हुए स्टेट परफॉर्मेंस श्रेणी में राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम को यह पुरस्कार दिया गया है।
- एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान सौर ऊर्जा नीति, 2019, राजस्थान पवन व हाईब्रिड नीति, 2019 व राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, 2019 के क्रियान्वयन से राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेशकों का प्रमुख आकर्षण केंद्र बन गया है।
- देश के ऊर्जा क्षेत्र के गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे अधिक ऊर्जा उपभोग वाले राज्यों की श्रेणी में एनर्जी एफिशिएंसी के क्षेत्र में राजस्थान के कुशल प्रबंधन को देखते हुए इसका चयन किया गया है।
- इससे पहले पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी ऊर्जा दक्षता क्षेत्र में राजस्थान को प्रंट रनर प्रदेश के रूप में चुना जा चुका है।
राजस्थान Switch to English
ऊर्जा मंत्री ने बाँटे राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार
चर्चा में क्यों?
- 14 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विद्युत भवन में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ी स्केल की चार इकाईयों सहित 23 संस्थाओं को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये पुरस्कृत किया।
प्रमुख बिंदु
- समारोह में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने श्री सीमेंट रास, जेके सीमेंट मांगरोल, राजस्थान टेक्सटाइल मिल भवानी मंडी और डिविजनल हॉस्पिटल नार्थ वेस्टर्न रेलवे जोधपुर को शील्ड और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
- ऊर्जा मंत्री ने कालीसिंध थर्मल पावर प्रोजेक्ट विद्युत उत्पादन निगम झालावाड़, रामपुरा अगुचा माइंस हिंदुस्तान ज़िंक, फ्लक्स लाईट निमस जयपुर, बालकृष्णा इंडस्ट्रीज़, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज कांकरोली, श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला बीकानेर, नार्थ वेस्टर्न रेलवे मुख्यालय भवन जयपुर, सीकर रेलवे स्टेशन, बाड़मेर रेलवे स्टेशन, मोहर सिंह फागरिया बीकानेर, रामनारायण वैष्णव जयपुर, कमल गोयल अजमेर तथा सचिव गुप्ता गोटन को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया
- इसी तरह इंडस्ट्री जनरल लार्ज स्केल केरेज वर्कशाप अजमेर, एनर्जी क्लब एमएनआईटी जयपुर, श्री राम वीनाइल एंड केमिकल कोटा, चंबल फर्टिलाइजर गडेपान, सिरेमिक्स ग्रेनिटो बीकानेर और एनर्जी एफिसिएंसी सर्विसेज जयपुर को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पीएम किसान योजना हो या अक्षय ऊर्जा उत्पादन या फिर ऊर्जा दक्षता हो या ऊर्जा संरक्षण, राजस्थान सभी क्षेत्रों में देश में अग्रणी प्रदेश हो गया है।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इस एक साल को प्रदेश के गोल्डन वर्ष के रूप में देखा जा सकता है। इस साल 2021-22 में रिकार्ड 2200 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की गई है।
- केंद्र सरकार के ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी ने राजस्थान को फ्रंट रनर राज्य घोषित किया है साथ ही ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये राज्य को पुरस्कृत किया गया है। राजस्थान में अडानी, मित्तल, जेएसडब्ल्यू जैसे 16 बड़े निवेशक सौर ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 59 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू/एलओआई पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।
- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक सुनित माथुर ने बताया कि राज्य में 2009 से ऊर्जा बचत के लिये प्रोत्साहित करने हेतु ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों का वितरण किया जा रहा है।
Switch to English