इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मध्य प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 15 Dec 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
मध्य प्रदेश Switch to English

मध्य प्रदेश में पेंशनरों की महँगाई राहत की दर में वृद्धि

चर्चा में क्यों?

  • 14 दिसंबर, 2021 को मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महँगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी किया। यह नई व्यवस्था 1 अक्टूबर, 2021 से लागू मानी जायेगी।

प्रमुख बिंदु

  • मध्य प्रदेश वित्त विभाग ने राज्य शासन के पेंशनरों की महँगाई राहत 10 प्रतिशत तक बढ़ा दी है। जिन्हें छठा वेतनमान के तहत पेंशन मिल रही थी, उनकी महँगाई राहत 10 प्रतिशत बढ़कर 164 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह जिनकी पेंशन सातवें वेतनमान के तहत मिल रही थी, उनकी महँगाई राहत 5 प्रतिशत बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगी।
  • यदि किसी व्यक्ति को उसके पति/पत्नी की मृत्यु के कारण अनुकंपा के आधार पर सेवा में रखा गया है तो ऐसे मामलों में परिवार पेंशन पर महँगाई राहत की पात्रता नहीं होगी, परंतु यदि पति/पत्नी की मृत्यु के समय वह सेवा में है तो पति/पत्नी की मृत्यु के कारण देय परिवार पेंशन पर उसे महँगाई राहत की पात्रता होगी।
  • 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को देय अतिरिक्त पेंशन पर भी महँगाई राहत देय होगी।
  • उपरोक्त महँगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी।
  • सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किये गए अनुकंपा भत्ता पर भी इस महँगाई राहत की पात्रता होगी।
  • ऐसे पेंशनर्स, जिन्होंने अपनी पेंशन का एक भाग सारांशीकृत कराया है, उन्हें महँगाई राहत उनकी मूल पेंशन (सारांशीकरण के पूर्व की पेंशन) पर देय होगी।
  • यह आदेश राज्य शासन के ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर भी लागू होगें, जिन्होंने उपक्रमों, स्वशासी संस्थाओं, मंडलों/निगमों आदि में सिविलियन पर एकमुश्त राशि आहरित की है और जो वित्त विभाग के अंतर्गत पेंशन के एक-तिहाई हिस्से के प्रत्यावर्तन के पात्र हो गए हैं।

मध्य प्रदेश Switch to English

EDII को उद्यमिता में ‘उत्कृष्टता केंद्र’का दर्जा मिला

चर्चा में क्यों?

  • 14 दिसंबर, 2021 को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद के महानिदेशक सुनील शुक्ला ने बताया कि हाल ही में EDII को भारत सरकार के उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय द्वारा उद्यमिता में ‘उत्कृष्टता केंद्र’का दर्जा प्राप्त हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • अहमदाबाद स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, 1983 से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण और संस्थान निर्माण के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा देने में लगा हुआ है।
  • यह समावेशी विकास के लिये और मध्य भारत में उद्यमिता हेतु एक अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिये भोपाल में अपने केंद्रीय क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से काम करता है।
  • यह उद्यमिता शिक्षा, अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिये शिक्षा संस्थानों, सरकार और उद्योग के बीच परस्पर निर्भरता एवं सहयोग का माहौल बनाने हेतु सामूहिक प्रयास करता है। साथ ही यह मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं, महिलाओं, छात्रों, कारीगरों, कृषकों आदि के उत्थान के उद्देश्य से एमएसएमई क्षेत्र को सहायता प्रदान करता है।
  • EDII मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों में व्यापक विकास कार्यों के लिये लगा हुआ है, जिसमें चंदेरी और महेश्वर में हथकरघा, बैतूल में टेराकोटा और ग्वालियर में कालीन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • EDII डीएसटी, भारत सरकार के समर्थन से विज्ञान और प्रौद्योगिकी पृष्ठभूमि के उद्यमियों को विकसित करने तथा संकाय विकास कार्यक्रमों के माध्यम से मानव संसाधन के पूल को विकसित करने में लगा हुआ है।
  • डॉ. सुनील शुक्ला ने कहा कि EDII ने मध्य प्रदेश के प्रमुख संस्थानों, जैसे- मध्य प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर और सरकारी संस्थानों के साथ कई अन्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये हैं।
  • राज्य में प्रमुख शिक्षा संस्थानों के सहयोग से EDII का लक्ष्य फिनटेक, एडुटेक, क्लेनटेक, हेल्थटेक, बायोटेक आदि जैसे प्रौद्योगिकी गहन डोमेन में छात्र उद्यमिता के लिये एक अनुकूल माहौल बनाना है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2