छत्तीसगढ़ Switch to English
रायपुर में ‘रन फॉर सीजी प्राइड’का आयोजन
चर्चा में क्यों?
- 14 दिसंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और गर्व के लिये ‘रन फॉर सीजी प्राइड’का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी उद्यान चौक से झंडी दिखाकर ‘रन फॉर सीजी प्राइड’का शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- बीते तीन वर्षों में लोक कला, संस् चकृति, परंपरा और विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल से प्रदेश की देश-दुनिया में एक नई पहचान बनी है। इस स्वाभिमान और गर्व को सेलीब्रेट करने के लिये ही राजधानी में रन फॉर सीजी प्राइड (दौड़ स्वाभिमान और गर्व की) का आयोजन किया गया।
- छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान और गर्व के लिये आयोजित इस दौड़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित हर आयु वर्ग के 20 हज़ार से अधिक धावक शामिल हुए।
- छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित 5 किलोमीटर की यह दौड़ तीन वर्गों में हुई। प्रथम वर्ग में 14 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं ने, दूसरे वर्ग में 14 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र की महिला एवं पुरुषों ने तथा तृतीय वर्ग में 60 वर्ष से अधिक उम्र के धावकों ने हिस्सा लिया।
- प्रथम वर्ग में बालक-बालिका श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को, द्वितीय वर्ग में प्रथम स्थान से लेकर दशम स्थान तक के पुरुष एवं महिला धावकों को तथा तृतीय वर्ग में प्रथम से लेकर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वरिष्ठ धावकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
- दौड़ में 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में गुजारी लाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 14 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम की श्रेणी में पुरुष वर्ग में मुकेश कुमार तथा महिला वर्ग में प्रियंका साहू प्रथम रहे। इसी तरह 14 वर्ष से कम बालक वर्ग में करण साहू और बालिका वर्ग में कामिनी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- इनमें से 14 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 21 हज़ार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हज़ार रुपए, तृतीय पुरस्कार 11 हज़ार रुपए व चतुर्थ से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार 11 हज़ार रुपए, द्वितीय पुरस्कार सात हज़ार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार पांच हज़ार रुपए प्रदान किया जाएगा।