लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Dec 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

50 प्लस टू स्कूलों में साइंस लैब तैयार करेगा आईआईटी

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में बिहार माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के चयनित 50 प्लस-टू स्कूलों में आईआईटी द्वारा विज्ञान की पढ़ाई में मदद दी जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • बिहार के चयनित स्कूलों में भौतिकी एवं रसायन विज्ञान की प्रयोगशालाओं को उपकरणों के साथ ही प्रायोगिक सामग्रियाँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी। इनके शिक्षकों को प्रायोगिक कक्षाओं के बेहतर संचालन के लिये आईआईटी द्वारा ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
  • माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक पायलट प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी ने पटना ज़िले के सात प्लस-टू स्कूलों में साइंस लैब स्थापित करने और शिक्षकों को तकनीकी दक्षता संबंधी प्रशिक्षण कार्य आरंभ कर दिया है तथा अन्य ज़िलों में मार्च तक यह कार्य पूरा होगा।
  • इनमें बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाईस्कूल), देवीपद चौधरी स्मारक (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय, टी.के. घोष एकेडमी, सर गणेशदत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीगणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय (बख्तियारपुर) एवं आरएसएम रेलवे एडेड उच्च विद्यालय (मोकामा घाट) शामिल हैं।
  • 11वीं एवं 12वीं कक्षा के भौतिकी तथा रसायन विज्ञान के प्रायोगिक पाठ्यक्रम, उसके आधार पर प्रयोगशालाओं में उपकरणों एवं प्रायोगिक सामग्रियों की आवश्यकता पर आईआईटी पटना के विशेषज्ञों की टीम कार्य कर रही है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2