लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Oct 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

उत्तर प्रदेश सरकार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर यात्रियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाएगी

चर्चा में क्यों?

दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति के उत्तर में, उत्तर प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा में सुधार के लिये यात्री परिवहन के लिये ट्रैक्टर ट्रॉलियों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रही है।

मुख्य बिंदु 

  • ट्रैक्टर ट्रॉली प्रतिबंध पर सख्त प्रवर्तन: उत्तर प्रदेश सरकार ने कई दुर्घटनाओं के बाद यात्री परिवहन के लिये ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर प्रतिबंध लागू करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है।
  • ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर ग्रामीण निर्भरता: यात्रियों के उपयोग के लिये प्रतिबंधित होने के बावजूद, किफायती और सुलभ होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर ट्रॉलियों का आमतौर पर उपयोग किया जाता है।
  • जन जागरूकता अभियान: सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें सुविधा की अपेक्षा सुरक्षा के महत्त्व पर ज़ोर दिया जाएगा।
  • नियोजित सुरक्षा उपाय: जनता को शिक्षित करने और सुरक्षित परिवहन विकल्पों को बढ़ावा देने के लिये पोस्टर और संदेश (Messaging) अभियान का उपयोग किया जाएगा।


उत्तर प्रदेश Switch to English

उत्तर प्रदेश ने ग्रैंड प्रिक्स से स्ट्रीट रेस को समाप्त कर दिया

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इंडियन ग्रैंड प्रिक्स के लिये प्रस्तावित स्ट्रीट रेस को रद्द करने में हस्तक्षेप किया है।

  • ग्रैंड प्रिक्स एक प्रमुख मोटरस्पोर्ट इवेंट है जो फार्मूला वन (F1) विश्व चैंपियनशिप के साथ-साथ अन्य रेसिंग शृंखलाओं का भी हिस्सा है ।

मुख्य बिंदु 

  • सरकार ने आयोजन में परिवर्तन का नियंत्रण अपने हाथ में लिया: उत्तर प्रदेश सरकार ने इंडियन ग्रैंड प्रिक्स से संबंधित एक बड़े परिवर्तन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है तथा इसमें स्ट्रीट रेस तत्त्व को शामिल करने के विचार को रद्द कर दिया है।
  • स्ट्रीट रेस का प्रस्ताव रद्द: मोटोजीपी (MotoGP) इवेंट में स्ट्रीट रेस तत्त्व को शामिल करने की प्रारंभिक योजना को आधिकारिक तौर पर दरकिनार कर दिया गया है और अधिक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण को अपनाया गया है।
  • सुरक्षा और रसद (लॉजिस्टिक्स) पर ध्यान: यह निर्णय दर्शकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने, कार्यक्रम की रसद (लॉजिस्टिक्स) को सुव्यवस्थित करने और संभावित व्यवधानों को कम करने की राज्य सरकार की रणनीति के अनुरूप है ।
  • बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के प्रति प्रतिबद्धता: सरकार का यह कदम बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रेस को बनाए रखने पर ज़ोर देता है , जिसके पास मोटोजीपी प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिये दीर्घकालिक अनुबंध है।
  • कार्यकुशलता के लिये संचालन को केंद्रीकृत करना: सड़क दौड़ को समाप्त करके, अधिकारियों का लक्ष्य एक सुचारू आयोजन का लक्ष्य है, जिससे शहरी दौड़ से जुड़ी तार्किक चुनौतियों और जोखिमों से बचा जा सके।
  • अंतर्राष्ट्रीय खेल उपस्थिति को सुदृढ़ बनाना: यह कदम अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेज़बानी में उत्तर प्रदेश की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है, तथा वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये एक सक्षम और विश्वसनीय स्थल के रूप में इसकी छवि को मजबूत करता है।
  • मोटोजीपी आयोजकों की अपेक्षाओं के अनुरूप: यह निर्णय प्रतिभागियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिये मोटोजीपी आयोजकों के मानकों का भी समर्थन करता है तथा उच्च गुणवत्ता वाले कार्यक्रम प्रबंधन को सुनिश्चित करता है।

MOTOGP_GRAND_PRIX

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट 

  • बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट एक मोटर रेसिंग ट्रैक है जो जेपी स्पोर्ट्स सिटी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है, जिसका नाम गौतम बुद्ध के नाम पर रखा गया है , जो इसके स्थान के ज़िले के समान है।
  • इस ट्रैक का आधिकारिक उद्घाटन 18 अक्तूबर, 2011 को हुआ।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2