बिहार Switch to English
बिहार में नई वंदे भारत एक्सप्रेस
चर्चा में क्यों?
हाल ही में प्रधानमंत्री ने दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ राज्य में कई रेलवे परियोजनाओं का अनावरण किया।
मुख्य बिंदु:
- ये अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम द्वारा अनावरण की गई 85,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में से एक थीं।
- दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पटना-गोमती नगर और पटना-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर संचालित की जाएंगी।
- पटना-गोमती नगर वंदे भारत का पड़ाव वाराणसी और अयोध्या धाम के तीर्थ नगरों में होगा, जबकि तीसरी वंदे भारत, जिसे भी हरी झंडी दिखाई गई, रांची से वाराणसी के रास्ते में गया में रुकेगी।
- पीएम ने नरकटियागंज में वाशिंग पिट सह कोचिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया।
- उन्होंने उद्घाटन किया:
- ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू चिरैला पौथु-न्यू सोन नगर-न्यू दीन दयाल उपाध्याय (DDU) खंड।
- गति शक्ति कार्गो टर्मिनल, पटना और दरभंगा में जन औषधि दवा भंडार, आरा तथा मुजफ्फरपुर में गुड्स शेड एवं वाशिंग पिट लाइनें।
- 'एक स्टेशन एक उत्पाद योजना' आउटलेट जो स्थानीय छोटे किसानों और कारीगरों को बढ़ावा देंगे।
Switch to English