इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 15 Jan 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन

चर्चा में क्यों? 

14 जनवरी, 2022 को उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। वे 61 वर्ष के थे। 

प्रमुख बिंदु 

  • कमाल खान एनडीटीवी के उत्तर प्रदेश ब्यूरो में कार्यकारी संपादक थे। कमाल खान दो दशक से पत्रकारिता में थे। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे।
  • कमाल खान की पहचान एक तेजतर्रार पत्रकार के तौर पर थी। खबरों को पेश करने के अपने खास अंदाज और भाषा के लिये वह काफी लोकप्रिय थे।
  • पत्रकारिता में शानदार योगदान के लिये उन्हें रामनाथ गोयनका पुरस्कार और राष्ट्रपति के हाथों गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला था।

मध्य प्रदेश Switch to English

बड़े धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर

चर्चा में क्यों?

14 जनवरी, 2022 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ज़िले के ऐंती गाँव की सुरम्य पहाड़ी पर स्थित विश्व प्रसिद्ध शनि देव मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। मंदिर परिसर को बड़े धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। 

प्रमुख बिंदु

  • केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि यह मंदिर धार्मिक और पर्यटन के एक बड़े केंद्र के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो, इसी को दृष्टिगत रखकर मंदिर के विकास की योजना बनाई गई है।
  • शनि देव मंदिर परिसर को भव्य रूप देने के लिये शनि परिक्रमा मार्ग के साथ शनि सरोवर और शनि कुंड का निर्माण किया जाएगा। मंदिर के विकास को दो हिस्सों में बाँटा गया है- एक आंतरिक और दूसरा बाहरी विकास। 
  • आंतरिक विकास मंदिर परिसर के भीतर अत्याधुनिक तरीके से कराया जाएगा। इसी तरह बाहरी विकास में परिक्रमा मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसमें बिजली, सड़क, कनेक्टिविटी के अलावा परिक्रमा मार्ग में जन-सुविधाएँ, दुकानें और खानपान की सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी, जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न आए।
  • वर्तमान में शनि मंदिर के दो परिक्रमा मार्ग हैं। एक 6 किलोमीटर दायरे में है, जबकि दूसरा परिक्रमा मार्ग 21 किलोमीटर लंबा है। लगभग 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग में अन्य मंदिर भी हैं, उनका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर पौधरोपण के कार्य को भी जीर्णोद्धार योजना में शामिल किया गया है। 
  • उल्लेखनीय है कि इस शनि मंदिर की गिनती देश के प्राचीन शनि मंदिरों में होती है। यही नहीं इस मंदिर का धार्मिक महत्त्व भी है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हरियाणा Switch to English

ब्रिगेडियर लखविंदर के आश्रितों को मिलेगी 50 लाख रुपए की सहायता राशि

चर्चा में क्यों? 

14 जनवरी, 2022 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटेर ने कहा कि तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गँवाने वाले हरियाणा के ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिडन्न्र के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ ब्रिगेडियर के परिवार से किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिक और अर्धसैनिक बल की एक्सग्रेसिया पॉलिसी के तहत शहीद होने वाले सैनिक परिवार के आश्रितों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दिये जाने का प्रावधान है।
  • इस नीति के तहत हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गँवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह की मौत को प्रोविजनल लड़ाई दुर्घटना मानते हुए विशेष आर्थिक सहायता व नौकरी देने की घोषणा की गई है। इस तरह का यह हरियाणा में पहला मामला है। 
  • उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कुन्नूर ज़िले में 8 दिसंबर को सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिडन्न्र समेत सेना के कई जवानों ने हेलीकॉप्टर हादसे में जान गँवा दी थी।

झारखंड Switch to English

AVIG रोबोट

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में झारखंड के धनबाद ज़िले के निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सस्वयम पी रंजन ने लगभग दो साल की मेहनत के बाद एक AVIG नामक रोबोट तैयार किया है, जो घर, कार्यालय, मॉल-दुकान से चंद सेकेंड में कोरोना और अन्य वैरिएंट्स के वायरस को डिएक्टिवेट, यानी निष्क्रिय कर देगा। इससे संक्रमण फैलने का खतरा ज़ीरो फीसदी हो सकता है।

प्रमुख बिंदु

  • अगर किसी बंद स्थान पर जाने-अनजाने में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहुँचता है, तो उससे ये संक्रमण दूसरे तक पहुँचने का खतरा होता है। इस स्थिति में AVIG रोबोट का सीमित क्षेत्र में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • यह रोबोट उस जगह पर मौजूद हानिकारक वायरस, बैक्टरिया को निष्क्रिय कर देगा। यह रोबोट एंड्रॉयड फोन से ऑपरेट होने वाले वाईफाई के नेटवर्क पर काम करता है, जो अपने छोटे-छोटे छोटे पहियों से घूमकर अल्ट्रावायलेट-रे के प्रभाव से माज़ूद बैक्टीरिया, जर्म्स को निष्क्रिय कर देता है।
  • इस रोबोट को फैक्ट्री के प्रोडक्शन फ्लोर, कॉर्पोरेट ऑफिस, हॉस्पिटल, एयरपोर्ट, मेट्रो, कमर्शियल मॉल, स्कूल, ट्यूशन हॉल, होटल, रेलवे वेटिंग हॉल, बैंक, रेस्टोरेंट, प्रार्थना हॉल, दुकान, स्टोर, पार्लर, कम्युनिटी सेंटर, घर-बंगला, अपार्टमेंट जैसे सैकड़ों स्थान पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक पर हस्ताक्षर किया

चर्चा में क्यों?

14 जनवरी, 2022 को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में संशोधन हेतु प्रस्तुत विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिये हैं।

प्रमुख बिंदु

  • छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अधिनियम (संशोधन) विधेयक को 15 दिसंबर, 2021 को पारित किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि जीएसटी लागू होने के पश्चात् नई कर प्रणाली में कुछ कठिनाईयाँ सामने आई हैं। 
  • छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 करदाताओं के लेखा पुस्तकों की संपरीक्षा विशेष वृत्तिक (सी.ए. आदि) से कराने संबंधी उपबंध करता है, परिणामस्वरूप करदाताओं, विशेषकर लघु एवं मध्यम उद्यमों को अतिरिक्त अनुपालन भार का सामना करना पड़ता है। 
  • इसके अतिरिक्त अधिनियम के विभिन्न उपबंधों में कतिपय विसंगतियाँ पाई गई थीं। साथ ही आगत कर प्रत्यय (इनपुट टैक्स क्रेडिट) लिये जाने के प्रावधान को अधिक कठोर करने की आवश्यकता है, ताकि गलत आगत कर प्रत्यय की उपलब्धता रोकी जा सके। 
  • उपर्युक्तानुसार यथावर्णित अनुपालन भार को कम करने, अधिनियम के प्रावधानों में विद्यमान विसंगतियों को दूर करने एवं आगत कर प्रत्यय से संबंधित प्रावधानों को सुदृढ़ करने के लिये छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में कतिपय संशोधन का निर्णय लिया गया था। 
  • जी.एस.टी. काउंसिल द्वारा लिये गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में 28 मार्च, 2021 से केंद्रीय माल और सेवा कर (संशोधन) अधिनियम, 2021 प्रवृत्त है। अत: छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर अधिनियम, 2017 में भी तद्नुसार संशोधन किया जाना आवश्यक था।

छत्तीसगढ़ Switch to English

सुकमा ज़िले में ‘रोको अउ टोको अभियान’का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

14 जनवरी, 2022 को सुकमा ज़िले में ज़िला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ विद पीपल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वी द पीपल के वालेंटियर को टी-शर्ट वितरण कर ‘रोको अउ टोको अभियान’का शुभारंभ किया गया। 

प्रमुख बिंदु

  • ज़िला कलेक्टर विनीत नन्दनवार के मार्गदर्शन एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देव नारायण कश्यप की अध्यक्षता तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुकमा सी. बी. प्रसाद बंसोड़ की उपस्थिति में वालेंटियर को रोको टोको का टी-शर्ट ज़िला पंचायत कार्यालय में वितरित किया गया।
  • कोविड-19 के तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप एवं संक्रमण की तेज़ गति को देखते हुए वी द पीपल के वालेंटियर के सहयोग से ज़िले की भीड़-भाड़ वाली जगहों में राहगीरों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने, कोविड-19 टीकाकरण करवाने, जागरूकता लाने हेतु रोको और टोको अभियान का शुभारंभ किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के तहत वालेंटियर्स के द्वारा मेघा फोन के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, समाजिक दूरी का पालन करने, कोविड-19 टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है ।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2