हरियाणा Switch to English
हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में ऑपरेशन आक्रमण किया गया संचालित
चर्चा में क्यों?
12 दिसंबर, 2023 को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि 10 दिसंबर, 2023 को हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में ऑपरेशन आक्रमण संचालित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- इस ऑपरेशन के तहत 7079 पुलिसकर्मियों के साथ कुल 1390 टीम तैनात की गई है तथा उल्लंघनकर्त्ताओं के खिलाफ कुल 653 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
- गृहमंत्री ने कहा कि कुल 653 एफआईआर में से 50 एफआईआर आईपीसी के तहत तथा 385 एफआईआर एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं तथा कुल 1103 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
- जुआ अधिनियम के तहत 131 एफआईआर, एनडीपीएस एक्ट के तहत 42 एफआईआर और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 56 एफआईआर दर्ज की गई।
हरियाणा Switch to English
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं रेखी फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता
चर्चा में क्यों?
12 दिसंबर, 2023 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (केयू) ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में रेखी फाउंडेशन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
प्रमुख बिंदु
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन हैप्पीनेस’ की सफल स्थापना और कार्यप्रणाली राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में भी इस केंद्र को स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
- कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हैप्पीनेस सेंटर स्थापित करने से शिक्षकों एवं छात्रों को अनुसंधान, प्रशिक्षण सहित शैक्षणिक क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा।
- रेखी फाउंडेशन के संकाय सदस्य विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं संस्थान की फैकल्टी को वेल्यू एडेड कोर्सेज पढ़ाने के लिये ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण में अपनी सेवाएँ देंगे।
- इसके अलावा, रेखी सेंटर ऑफ एक्सिलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस कोर्स से संबंधित वेब पेज बनाया जाएगा तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में माइंड लैब भी स्थापित की जाएगी।
- विदित हो कि रेखी फाउंडेशन फॉर हैप्पीनेस वर्ष 2016 में डॉ. सतिंदर सिंह रेखी और उनकी पत्नी हरप्रीत रेखी द्वारा शुरू किया गया एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है। इस फाउंडेशन का लक्ष्य विभिन्न विश्वविद्यालयों में खुशी केंद्रों की स्थापना के माध्यम से ‘खुशी विज्ञान और सकारात्मक मनोविज्ञान’ के अभ्यास और ज्ञान का विस्तार करना है।