बिहार Switch to English
एनटीपीसी के 48वें स्थापना दिवस पर कहलगांव को मिला ‘स्वर्ण शक्ति सुरक्षा पुरस्कार’
चर्चा में क्यों?
हाल ही में एनटीपीसी के 48वें स्थापना दिवस समारोह के ‘स्वर्ण शक्ति अवार्ड’ कार्यक्रम में बिहार के भागलपुर ज़िले के एनटीपीसी कहलगांव को सुरक्षा (O&M) श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रतिष्ठित ‘स्वर्ण शक्ति ट्रॉफी’ से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- ज्ञातव्य है कि 48वें एनटीपीसी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 11 नवंबर को नई दिल्ली में किया गया था।
- एनटीपीसी के द्वारा हर वर्ष कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने और संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से परियोजनाओं को एनटीपीसी स्वर्ण शक्ति पुरस्कार दिये जाते हैं।
- यह पुरस्कार उत्पादकता, सुरक्षा, कर्मचारी संबंध, पर्यावरण संरक्षण और सुधार, राजभाषा, सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएँ, सीएसआर तथा सामुदायिक विकास और परियोजना प्रबंध के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये दिया जाता है।
- विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री आरके सिंह की ओर से कार्यकारी निदेशक (पूर्व-प्) डीएसजीएसएस बाबजी एवं कहलगांव परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
- उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी की कहलगांव परियोजना में प्लांट प्रचालन में इस वर्ष दुर्घटना दर शून्य रही तथा ओवर हालिंग कार्य भी दुर्घटना मुक्त रहा। इस परियोजना में कर्मचारियों एवं कार्यरत् संविदाकर्मियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये साल भर सुरक्षा विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा, गृह सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम चलाए गए। इस कारण कहलगांव परियोजना को इस क्षेत्र में देश की सभी एनटीपीसी परियोजनाओं में से श्रेष्ठ घोषित किया गया।
Switch to English