नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Jul 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

अरवल और शेखपुरा बनेंगे 100 फीसदी डिजिटल ट्रांजेक्शन वाले ज़िले

चर्चा में क्यों?  

12 जुलाई, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में जहानाबाद ज़िले के बाद अब अरवल और शेखपुरा भी 100 फीसदी डिजिटल ट्रांजेक्शन वाले ज़िले बनने जा रहे हैं।  

प्रमुख बिंदु  

  • अरवल में बचत खातों के लगभग 88.31 फीसदी और शेखपुरा में 92.84 फीसदी ग्राहकों को लेन-देन के लिये डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया है और वे उसका उपयोग कर रहे हैं। 
  • अरवल ज़िले में कुल 6.78 लाख सक्रिय सेविंग खाताधारक में से 5.99 लाख खाताधारक कम-से-कम एक डिजिटल टूल का उपयोग कर रहे हैं। वहीं, 6980 चालू खाताधारक में 4397 खाताधारक यानी 62.99 फीसदी ही डिजिटल लेन-देन कर रहे हैं। 
  • शेखपुरा ज़िले में 5.32 लाख सेविंग खाताधरक में से 4.94 लाख यानी 92.84 फीसदी ग्राहक के पास कम से कम एक डिजिटल बैंकिंग उत्पाद यानी इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और दूसरी इसी तरह की सुविधाएँ हैं। 
  • गौरतलब है कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने देश के प्रत्येक राज्य में कम-से-कम एक ज़िला को सौ फीसदी डिजिटल बैंकिंग सेवा वाला ज़िला बनाने का निर्णय 2019 में लिया था। 
  • इसके तहत बिहार में जहानाबाद ज़िला का चयन किया गया और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सभी हिस्सेदार (स्टेकहोल्डर) के साथ रणनीति बनाकर काम किया और जहानाबाद डिजिटल बैंकिंग वाला ज़िला घोषित किया गया। अब अरवल और शेखपुरा का चयन किया गया है। 
  • वित्तीय लेन-देन में डिजिटल पेमेंट सिस्टम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कैश ढोने की ज़रूरत नहीं होती है। कार्ड से पेट्रोल खरीदने पर 0 .75 फीसदी छूट, रेल टिकट, हाइवे पर टोल और बीमा खरीदने जैसे कई तरह की छूट मिलती है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow