नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा सड़क दुर्घटनामुक्त

चर्चा में क्यों?

13 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के गृह, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश के तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सड़क दुर्घटनामुक्त बनाया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में ‘सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम’ के संबंध में हुई बैठक में यह जानकारी दी।
  • जिन तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सड़क दुर्घटनामुक्त बनाया जाएगा, उनमें शाहजहाँपुर से अजमेर (एनएच-448), बर-बिलाड़ा-जोधपुर (एनएच-25) व सीकर से बीकानेर (एनएच-110) राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को एंबुलेंस के रेस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाने तथा सड़क दुर्घनाओं में गंभीर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन को ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ के तहत पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
  • उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईरैड) एप्लीकेशन के ज़रिये सड़क दुर्घटना से संबंधित डेटा को तुरंत अपलोड किया जाना चाहिये, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये उनका वैज्ञानिक विश्लेषण हो सके।

राजस्थान Switch to English

सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फोक सफर’ का आयोजन

चर्चा में क्यों?

13 अप्रैल, 2022 को राजस्थान पर्यटन विभाग और यूनेस्को के सहयोग से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फोक सफर’ का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • ‘फोक सफर’ में डेनमार्क के कलाकारों का संगीत, उनके देश तथा पड़ोसी क्षेत्रों की लोक परंपराओं की विरासत के शानदार प्रदर्शन के साथ मांगणियार कलाकारों द्वारा प्रदेश के मरु अंचल के पारंपरिक संगीत एवं ताल का रंगारंग प्रदर्शन किया गया, जिसमें लंगा संगीत एवं कालबेलिया नृत्य का आयोजन भी शामिल था।
  • कार्यक्रम में डेनिश कलाकारों का नेतृत्व मारेन हॉलबर्ग और जोर्गन डिकमेस ने किया और मांगणियार कलाकारों का नेतृत्व शिव, बाड़मेर से आए मंज़ूर खान मांगणियार ने किया।
  • फोक सफर में जोधपुर के सालावास की दरियाँ, बाड़मेर के पटोदी की जूतियाँ, चोहटन की एप्लिक और जैसलमेर के पोकरण के बर्तनों सहित अन्य हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2