नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

बजट खर्च करने के मामले में बिहार 6 अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल

चर्चा में क्यों?

12 अप्रैल, 2022 को बिहार राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव ने बताया कि सालाना बजट खर्च के मामले में बिहार नया कीर्तिमान बनाते हुए एक वर्ष में 2 लाख करोड़ रुपए खर्च कर 6 अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल हो गया है।

प्रमुख बिंदु

  • सालाना बजट खर्च के मामले में बिहार से 5 राज्य आगे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि ये सभी राज्य पहले से ही विकसित राज्य की श्रेणी में आते हैं, साथ ही इनके पास औद्योगीकरण के साथ-साथ सी-पोर्ट की भी सुविधा है। सी-पोर्ट होने के कारण राज्य में ट्रांसपोर्टेशन आसान हो जाता है।
  • वहीं, झारखंड के अलग होने के बाद से बिहार में भारी उद्योग की काफी कमी आ गई है। अभी तक इस कमी को दूर नहीं किया जा सका है।
  • विजेंद्र यादव ने बताया कि साल 2005 से पहले राज्य सरकार 25 हज़ार करोड़ रुपए भी खर्च नहीं कर पाती थी। आमदनी भी 4 अंकों में ही सीमित थी, जो वर्तमान में 56 हज़ार करोड़ रुपए तक पहुँच गई है।
  • उन्होंने बताया कि राज्य के जीएसटी कलेक्शन में पिछले साल की तुलना में 17% की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा निबंधन कर में 107%, ट्रांसपोर्ट कर और खान व भूतत्त्व कर में भी पिछले साल की तुलना में वृद्धि हुई है।

राजस्थान Switch to English

तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा सड़क दुर्घटनामुक्त

चर्चा में क्यों?

13 अप्रैल, 2022 को राजस्थान के गृह, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने बताया कि बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश के तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सड़क दुर्घटनामुक्त बनाया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने शासन सचिवालय में ‘सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम’ के संबंध में हुई बैठक में यह जानकारी दी।
  • जिन तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सड़क दुर्घटनामुक्त बनाया जाएगा, उनमें शाहजहाँपुर से अजमेर (एनएच-448), बर-बिलाड़ा-जोधपुर (एनएच-25) व सीकर से बीकानेर (एनएच-110) राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।
  • अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को एंबुलेंस के रेस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाने तथा सड़क दुर्घनाओं में गंभीर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने वाले गुड सेमेरिटन को ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ के तहत पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।
  • उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आईरैड) एप्लीकेशन के ज़रिये सड़क दुर्घटना से संबंधित डेटा को तुरंत अपलोड किया जाना चाहिये, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये उनका वैज्ञानिक विश्लेषण हो सके।

मध्य प्रदेश Switch to English

ऊर्जा साक्षरता में मिलेगा राज्य एवं ज़िला स्तरीय पुरस्कार

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मध्य प्रदेश शासन ने ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) में सक्रिय भाग लेने वालों को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य एवं ज़िला स्तरीय अवार्ड देने का निर्णय लिया है।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य स्तरीय अवार्ड के लिये 6 श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं। प्रतिमाह अभियान में पंजीयन संख्या के आधार पर प्रदेश के प्रथम ज़िले को ‘उत्कृष्ट ज़िला पंजीयन’ की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह प्रतिमाह सर्टिफिकेशन संख्या के आधार पर प्रदेश के प्रथम ज़िले को ‘उत्कृष्ट ज़िला सर्टिफिकेशन’ श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।
  • ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता अपनाने वाली उत्कृष्ट इमारतों और अन्य भवन, जो प्रमाणित ऊर्जा बचत प्रदर्शित करेंगे, को ‘ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता अपनाने वाली उत्कृष्ट इमारतें’ श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा।
  • ‘उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाएँ’ श्रेणी में प्रदेश स्तर पर अभियान के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विश्वविद्यालय, विभाग, उद्योग आदि को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ज़िला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्रेणी में प्रदेश में सर्वोकृष्ट प्रदर्शन करने वाले अक्षय ऊर्जा अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • प्रतिमाह ‘सबसे उत्कृष्ट कॉलेज’ श्रेणी में डिग्री, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज का चयन किया जाएगा।
  • ऊर्जा साक्षरता अभियान UShA में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला शासकीय कार्यालय को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
  • ऊर्जा दक्षता अपनाने वाला सबसे उत्कृष्ट व्यक्ति/संस्था श्रेणी में ज़िला स्तर पर ऊर्जा दक्षता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्था को पुरस्कार दिया जाएगा।
  • ‘ऊर्जा साक्षरता अभियान’ उत्कृष्ट किसान श्रेणी में UShA से जुड़ने और कृषि क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता अपनाने की प्रामाणिक जानकारी देने पर किसान को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह ऐसी गृहिणी, जो UShA से जुड़ी हैं, किसी शासकीय नौकरी में नहीं है और उसने ऊर्जा बचत के लिये उन्नत सुझाव दिया है, को पुरस्कृत किया जाएगा।
  • इसके अलावा अन्य विशेष उपलब्धि श्रेणी में पुरस्कार ज़िला स्तर पर ऊर्जा साक्षरता अभियान में किसी भी व्यक्ति, संस्थान, शासकीय कार्यालय, स्कूल, कॉलेज आदि के उत्कृष्ट प्रदर्शन, विशेष सहयोग एवं उपलब्धि के लिये दिया जाएगा।
  • UShA अवार्ड-प्रदेश एवं UShA अवार्ड-ज़िला से संबंधित सारी जानकारी मध्य प्रदेश UShA विकास निगम की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अवार्ड प्रदेश में स्थित चयनित श्रेणियों के स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, संस्थान और व्यक्ति विशेष को ही दिया जाएगा। अवार्ड के रूप में ऊर्जा दक्ष उपकरण (पंखे, स्टार रेटेड एलईडी ट्यूबलाइट, बल्ब और अन्य बीईई-स्टार रेटेड उपकरण) एवं प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि ग्लोबल वार्म़िग और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये मध्य प्रदेश शासन ने जन-भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विश्व में अनूठा ऊर्जा साक्षरता अभियान (UShA) प्रारंभ किया है। इसमें लोगों को ऊर्जा की बचत, लाभ और संरक्षण की जानकारी मोबाइल एप, वेब पोर्टल आदि द्वारा प्रशिक्षण और सक्रिय भागीदारी के माध्यम से दी जा रही है।

हरियाणा Switch to English

वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नगर दर्शन’ पोर्टल

चर्चा में क्यों?

13 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में शहरी स्थानीय निकायों के संपूर्ण रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट करने की दिशा में डिजिटल रूप से ‘नगर दर्शन’ पोर्टल लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस पोर्टल पर नागरिक अपने क्षेत्र में चलाई जा रही विकास परियोजनाओं के अनुसार अपनी मांगों, शिकायतों और सुझावों को रख सकेंगे।
  • अब नागरिक अपने वार्ड में विकास कार्यों से संबंधित कोई भी मांग ‘नगर दर्शन’ पोर्टल पर डाल सकेंगे। इसके अलावा वे इस पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायतें और सुझाव भी दर्ज कर सकते हैं, जो स्वचालित रूप से संबंधित विभाग को आगे की कार्रवाई के लिये भेज दिये जाएंगे।
  • ‘नगर दर्शन’ पोर्टल पर शहरी स्थानीय निकायों में पूर्ण, चालू और आवश्यक विकास परियोजनाओं का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
  • इसके अलावा, यह विकास कार्यों की विश्वसनीयता बढ़ाने में भी कारगर साबित होगा और नागरिकों के लिये सूचना के स्रोत के रूप में भी काम करेगा, जो शहरी स्थानीय निकायों में विकास योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन में मदद करेगा।
  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘नगर दर्शन’ का मुख्य उद्देश्य शहरी स्थानीय निकायों की वेबसाइटों के माध्यम से नागरिकों के लिये सभी सरकारी सेवाओं को सुलभ बनाना है, जो नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं की दक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगा।

झारखंड Switch to English

राँची चिड़ियाघर में कैनाइन वायरस

चर्चा में क्यों?

13 अप्रैल, 2022 को राँची चिड़ियाघर (भगवान बिरसा जैविक उद्यान) के निदेशक जब्बार सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने में रांची के बिरसा चिड़ियाघर में कैनाइन डिस्टेंपर वायरस (सीडीवी) से सात लोमड़ियों की मृत्यु हो गई है।

प्रमुख बिंदु

  • कैनाइन डिस्टेंपर वायरस मुख्य रूप से कुत्तों में श्वसन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, श्वसन तथा केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के साथ-साथ आँखों में गंभीर संक्रमण का कारण बनता है।
  • यह भेड़िये, लोमड़ी, रेकून, लाल पांडा, फेरेट, हाइना, बाघ और शेरों जैसे जंगली माँसाहारियों को भी प्रभावित कर सकता है।
  • भारत के वन्य जीवों में इस वायरस का प्रसार तथा इसकी विविधता का पर्याप्त रूप से अध्ययन नहीं किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि लोमड़ी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-II के तहत संरक्षित एक लुप्तप्राय प्रजाति है।

उत्तराखंड Switch to English

हरिद्वार में गंगा घाटों पर प्लास्टिक वस्तुओं की बिक्री पर रोक

चर्चा में क्यों?

12 अप्रैल, 2022 को हरिद्वार नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल से हरिद्वार स्थित गंगा घाटों पर प्लास्टिक वस्तुओं की बिक्री नहीं की जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • प्लास्टिक वस्तुओं पर रोक के पश्चात् घाटों पर हस्तनिर्मित कपड़े तथा जूट की चटाई के साथ प्लास्टिक कैन की जगह बाँस, तांबा व काँच की बोतल की बिक्री की जाएगी।
  • यह बिक्री दीनदयाल अंत्योदय योजना तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से की जाएगी।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन वर्ष 2013 में आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा प्रारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत शहरी गरीबों को सशक्त आधारभूत स्तर की संस्थाओं में संगठित करने, कौशल विकास के लिये अवसर सृजित करने पर ज़ोर दिया जाता है।

राजस्थान Switch to English

सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फोक सफर’ का आयोजन

चर्चा में क्यों?

13 अप्रैल, 2022 को राजस्थान पर्यटन विभाग और यूनेस्को के सहयोग से जयपुर के जवाहर कला केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘फोक सफर’ का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • ‘फोक सफर’ में डेनमार्क के कलाकारों का संगीत, उनके देश तथा पड़ोसी क्षेत्रों की लोक परंपराओं की विरासत के शानदार प्रदर्शन के साथ मांगणियार कलाकारों द्वारा प्रदेश के मरु अंचल के पारंपरिक संगीत एवं ताल का रंगारंग प्रदर्शन किया गया, जिसमें लंगा संगीत एवं कालबेलिया नृत्य का आयोजन भी शामिल था।
  • कार्यक्रम में डेनिश कलाकारों का नेतृत्व मारेन हॉलबर्ग और जोर्गन डिकमेस ने किया और मांगणियार कलाकारों का नेतृत्व शिव, बाड़मेर से आए मंज़ूर खान मांगणियार ने किया।
  • फोक सफर में जोधपुर के सालावास की दरियाँ, बाड़मेर के पटोदी की जूतियाँ, चोहटन की एप्लिक और जैसलमेर के पोकरण के बर्तनों सहित अन्य हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2