तेजस राजस्थान में जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया | राजस्थान | 13 Mar 2024
चर्चा में क्यों?
हाल ही में एक हल्का लड़ाकू विमान तेजस एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग सॉर्टी के दौरान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्वदेश निर्मित जेट से जुड़ी यह पहली ऐसी घटना है।
- पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।
मुख्य बिंदु:
- दुर्घटना पोखरण रेगिस्तान से लगभग 100 किमी. दूर हुई, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में एक मेगा युद्ध खेल 'भारत शक्ति' चल रहा था।
- सैन्य सूत्रों ने संकेत दिया कि तेजस जेट को इस अभ्यास का हिस्सा बनना था।
- तेजस विमान हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई सहायता मिशनों के लिये एक शक्तिशाली मंच है, जबकि टोही तथा जहाज़-रोधी अभियान इसकी माध्यमिक भूमिकाएँ हैं।
- इसका निर्माण सरकारी एयरोस्पेस दिग्गज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया है।
- फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिये 83 तेजस MK-1A जेट की खरीद हेतु हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 48,000 करोड़ रुपए का सौदा किया।
भारत शक्ति
- यह सेना, वायु सेना और नौसेना की मारक क्षमता का प्रदर्शन करने वाला एक महत्त्वपूर्ण त्रि-सेवा अभ्यास है।
- पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-शक्ति नाम के अभ्यास में।
- इस अभ्यास में केवल स्वदेशी रूप से विकसित हथियार प्लेटफॉर्म और सिस्टम शामिल हैं।
- अभ्यास में CDS जनरल अनिल चौहान समेत तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
- इस अभ्यास के दौरान आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना देखने को मिली।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
- यह एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर में है।
- 23 दिसंबर 1940 को स्थापित, HAL विश्व के सबसे पुराने, सबसे बड़े एयरोस्पेस और रक्षा निर्माताओं में से एक है।
- यह रक्षा मंत्रालय के प्रबंधन के तहत शासित होता है।