नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 14 Mar 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

काली नदी पर तटबंध निर्माण

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के ज़िलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि काली नदी के कहर से भारतीय भूमि को बचाने के लिये तटबंध निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • 936 मीटर लंबा और तीन मीटर चौड़ाई वाला तटबंध धारचूला के घटखोला से खोखिला तक बनाया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि भारत-नेपाल सीमा का निर्धारण करने वाली काली नदी से इस क्षेत्र में भारी भू-कटाव होता है।
  • नेपाल की तरफ तटबंध होने और भारत में तटबंध न होने से हर साल काली नदी बड़े पैमाने पर कटाव करती है, परिणामस्वरूप नदी का बहाव व कटाव भारत की तरफ होता जा रहा है।
  • काली नदी (जिसे महाकाली, कालीगंगा या शारदा के नाम से भी जाना जाता है) उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में प्रवाहित होती है।
  • इस नदी का उद्गम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले में कालापानी नामक स्थान से होता है। अपने ऊपरी मार्ग पर यह नदी नेपाल के साथ भारत की निरंतर पूर्वी सीमा बनाती है।

उत्तराखंड Switch to English

आईआईटी परिसर में मिला टाइफोनियम इनोपिनटम का पौधा

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की ओर से जारी की गई वनस्पतियों और जीवों की जैव विविधता रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की परिसर में टाइफोनियम इनोपिनटम का पौधा मिला है।

प्रमुख बिंदु

  • भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा जारी यह जैव विविधता रिपोर्ट आईआईटी रुड़की परिसर के जैव विविधता का इस तरह का पहला दस्तावेज़ है।
  • आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी के अनुसार पाँच महीने तक किये गए वानस्पतिक सर्वेक्षण में पेड़ों, झाड़ियों और जड़ी-बूटियों के साथ लकड़ी तथा जड़ी-बूटियों की लताओं से संबंधित पौधों की उपस्थिति का पता चला है।
  • टाइफोनियम इनोपिनटम अरेसी (अरुम) परिवार से जुड़ा एक औषधीय पौधा है। इसकी जड़ का उपयोग औषधि बनाने के लिये किया जाता है। इसका उपयोग सर्दी, गले की सूजन, कंजेशन और अन्य स्थितियों के लिये किया जाता हैं।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow