लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 13 Dec 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

उप-मुख्यमंत्री ने हिसार हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम और टर्मिनल बिल्डिंग की रखी आधारशिला

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2023 को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे सहित लगभग 280 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • हिसार के वर्तमान लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में ही अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार का विश्राम गृह प्रदेश का सबसे बेहतरीन विश्राम गृह होगा, जिसमें एक सीएम सुईट, पाँच वीआईपी सुईट, अधिकारियों के 15 कमरे के अलावा 20 अन्य कमरों का निर्माण होगा।
  • इसी परिसर में निर्माण सदन भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें एक ही स्थान पर लोक निर्माण विभाग की विभिन्न तकनीकी शाखाओं के कार्यालय स्थापित होंगे।
  • उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार शहर में एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जाईका) ने मंज़ूरी दे दी है। इस रोड पर 7 एंट्री तथा 7 निकासी होगी।
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट लगभग 5250 एकड़ में है, जबकि हिसार हवाई अड्डे को 7200 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है।


हरियाणा Switch to English

साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिये देश के 7 राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की तैयार की गई सूची

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2023 को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिये हरियाणा पुलिस द्वारा देशभर में 7 राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहाँ से साइबर फ्रॉड के मामले रिपोर्ट किया जा रहे हैं।

प्रमुख बिंदु

  • इन मामलों से निपटने के लिये इन हॉटस्पॉट क्षेत्र में टीमों की तैनाती की गई है, ताकि साइबर फ्रॉड संबंधी मामलों को न केवल नियंत्रित किया जा सके, बल्कि आरोपियों तक पहुँचते हुए उन पर कार्यवाही की जा सके।
  • हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि साइबर फ्रॉड के सबसे अधिक मामले राजस्थान से रिपोर्ट किये जा रहे हैं। राजस्थान में इस प्रकार के 21 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं, जहाँ इस प्रकार के फ्रोडस्टर्स की पहचान की गई है।
  • इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में हॉटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं।
  • साइबर सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए साइबर हेल्पलाइन 1930 की टीम के साथ बैंक के नोडल अधिकारियों की टीम एकजुटता से कार्य कर रही है, ताकि साइबर फ्रॉड होने पर बैंक कर्मियों से तालमेल स्थापित करते हुए गोल्डन आवर में साइबर फ्रॉड का पैसा फ्रीज किया जा सके।     

 


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2