लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 13 Dec 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

आगरा और मथुरा में भ्रमण के लिये हेलीकॉप्टर सेवा

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को आगरा और मथुरा में भ्रमण के लिये हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के संबंध में प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में पर्यटन विभाग और मैसर्स राजस एयरो स्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • आगरा और मथुरा में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिये दोनों जगह हेलीपोर्ट तैयार हो गए हैं। इसका संचालन पीपीपी मोड पर कराया जाएगा। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को इसके उद्घाटन की संभावना है।
  • पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि इन स्थलों पर हेलीपोर्ट की सुविधा से देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं को हवाई सेवा का अवसर मिलेगा। इससे सैलानियों की संख्या बढ़ेगी, स्थानीय स्तर पर गतिविधियाँ बढ़ेंगी तथा रोज़गार के नये अवसर पैदा होंगे।
  • उन्होंने कहा कि अगले चरण में प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों (लखनऊ, कपिलवस्तु, अयोध्या, वाराणसी व नैमिषारण्य) पर पीपीपी मोड पर इसके संचालन के लिये संस्था चयन की कार्यवाही की जा रही है।
  • पर्यटकों की आवश्यकताओं और विशिष्ट सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है। पीपीपी मोड पर संचालन के लिये मैसर्स राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड को 30 वर्ष की लीज पर दिया जा रहा है।
  • सबसे पहले सिक्स प्लस वन सीटर हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा, फिर जरूरत के अनुसार यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। मथुरा में तीन प्रकार की सेवा दी जाएगी- पहली हवाई परिक्रमा, दूसरी पूरे मथुरा का हवाई भ्रमण और तीसरी कनेक्टिविटी भ्रमण।
  • इसी तरह आगरा में एयर सफारी आगरा के तहत भ्रमण कराया जाएगा। आगरा में विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी दी जाएगी। साथ ही हाट एयर बैलून की भी सुविधा दी जाएगी। ताजमहल एयर सफारी भी पहली बार कराई जाएगी।
  • विदित हो कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब किसी धार्मिक स्थल की एयर परिक्रमा की शुरुआत हो रही है।

उत्तर प्रदेश Switch to English

कानपुर के आदर्श सिंह का अंडर-19 विश्वकप के लिये भारतीय टीम में चयन

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्वकप और ट्राई सीरीज के लिये भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें कानपुर के आदर्श सिंह का नाम भी शामिल है।

प्रमुख बिंदु

  • लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के कारण आदर्श सिंह का चयन अंडर-19 विश्वकप के लिये भारतीय टीम में हुआ है। इससे पहले उनका चयन यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में भी हुआ था।
  • मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले किसान नरेंद्र कुमार सिंह व मंजू लता के बेटे आदर्श सिंह ने किराये के मकान में रहकर क्रिकेट सीखा है।
  • अपने बेहतरीन खेल के दम पर आदर्श सिंह अंडर-14 के साथ ही अंडर-16 व अंडर-19 क्रिकेट टीम में उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तान रहे।
  • वर्ष 2023 में आदर्श सिंह का चयन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुआ। यहाँ पर आदर्श ने वीवीएस लक्ष्मण, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, लोकेश राहुल से क्रिकेट की बारीकियों को सीखा।
  • उल्लेखनीय है कि अंडर-19 विश्वकप की भारतीय टीम में कानपुर की ओर से खेलने वाले आदर्श सिंह चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अंडर-19 भारतीय टीम में शहर से खेलने वालों में अरविंद सोलंकी, कुलदीप यादव व अर्चना देवी शामिल है। अरविंद सोलंकी व कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेले थे। अर्चना देवी ऑलराउंडर के रूप में खेली। वहीं आदर्श सिंह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।


बिहार Switch to English

मुख्यमंत्री ने बिहटा में ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ की इकाइयों का किया उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना ज़िला के बिहटा के सिंकदपुर औद्योगिक क्षेत्र में ‘प्लग एंड प्ले शेड’ तथा ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ की इकाइयों का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को द्वितीय किस्त का चेक वितरण किया।
  • इसके तहत मुख्यमंत्री ने भोजपुर इंटरप्राइजेज, आस्था टेस्सटाइल्स, प्रियंका इंटरप्राइजेज एवं आनंद इंटरप्राइजेज को 3-3 लाख रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने औद्योगिक क्षेत्र परिसर में ही नवनिर्मित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का उद्घाटन किया।
  • वर्ष 2011 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड की प्रथम इकाई हाजीपुर में स्थापित की गई थी और 12 दिसंबर, 2023 को दूसरी इकाई का उद्घाटन हुआ और उत्पादन कार्य भी शुरू हुआ।

 


बिहार Switch to English

मुख्यमंत्री ने किया केसरिया स्तूप के मार्गीय सुविधा केंद्र सह कैफेटेरिया का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चंपारण ज़िले के केसरिया स्तूप के मार्गीय सुविधा केंद्र सह कैफेटेरिया का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं केसरिया स्तूप के प्रागंण में पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस योजना की लागत राशि 6.90 करोड़ रुपए है। कैफेटेरिया के बन जाने से यहाँ आने वाले पर्यटकों को ठहरने में सुविधा होगी। केसरिया स्तूप के प्रागंण में पर्यटकीय सुविधा के विकास कार्यों की महत्त्वपूर्ण योजना की लागत 19.77 करोड़ रुपए है।
  • यहाँ बौद्ध प्रतीक चिह्नों में विशिष्ट महत्त्व रखने वाले केसरिया स्तूप के पास ही उसकी एक प्रतिकृति का निर्माण किया जाएगा। इसमें मुख्य स्तूप के विलुप्त भाग संरचना में उकेरे जाएंगे।
  • मुख्य संरचना के चारों ओर कुल आठ लघु प्रतिकृतियाँ बनाई जाएंगी, जिनमें विश्व शांति स्तूप, महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष, अशोक स्तंभ वैशाली, विक्रमशिला, गुरूपा बोध स्थल, बराबर की गुफा एवं सुजाता स्तूप शामिल हैं।
  • इसमें पर्यटकों को बौद्ध वास्तुकला की संपूर्ण झलक मिलेगी। स्तूप जैसी आकृति के अंदर 45 सीटों वाले सभागार का निर्माण भी किया जाएगा, जो ऑडियो-विजुअल सिस्टम से लैस होगा।
  • इस संरचना में भगवान बुद्ध से संबंधित लघु वृतचित्र एवं प्रदर्शनी दिखाए जाने के लिये प्रदर्शनी हाल का भी प्रबंध किया गया है।
  • इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराया गया है। योजना के अंतर्गत टूरिस्ट विजिटिंग सेंटर एवं कैफेटेरिया भवन का निर्माण कराया गया है।

 


राजस्थान Switch to English

भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौज़ूदगी में राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक में जयपुर की सांगानेर सीट से विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुना गया है।

प्रमुख बिंदु

  • राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय की मौज़ूदगी में विधायक दल की बैठक में वसुंधरा राजे ने भजन लाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा था।
  • विधायक दल की बैठक में जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक दीया कुमारी और जयपुर के दुदू सीट से विधायक प्रेम चंद्र बैरवा को उप-मुख्यमंत्री चुना गया। अजमेर उत्तर से लगातार पाँचवीं बार विधायक बने वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया जाएगा।
  • राजस्थान का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेगी।
  • 56 साल के भजन लाल शर्मा सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे। वे भाजपा के प्रदेश महासचिव भी हैं।
  • विदित हो कि स्वतंत्रता के बाद से अब तक राजस्थान में 13 मुख्यमंत्री रह चुके हैं। भजन लाल शर्मा 14वें मुख्यमंत्री होंगे।
  • राजस्थान में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अशोक गहलोत के नाम दर्ज है। वे लगातार 15 वर्ष तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सबसे लंबे कार्यकाल में दूसरे नंबर पर मोहनलाल सुखाड़िया रहे हैं।
  • राजस्थान में वर्ष 1949 से अब तक 25 बार सरकार का गठन हुआ, जिसमें 20 बार कॉन्ग्रेस, 4 बार भाजपा और 1 बार जनता पार्टी की सरकार बनी है। भाजपा अब पाँचवीं बार सत्ता संभालने जा रही है। अब तक तीन बार प्रदेश में राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है।


हरियाणा Switch to English

उप-मुख्यमंत्री ने हिसार हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम और टर्मिनल बिल्डिंग की रखी आधारशिला

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2023 को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे सहित लगभग 280 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • हिसार के वर्तमान लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर में ही अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखने के उपरांत उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार का विश्राम गृह प्रदेश का सबसे बेहतरीन विश्राम गृह होगा, जिसमें एक सीएम सुईट, पाँच वीआईपी सुईट, अधिकारियों के 15 कमरे के अलावा 20 अन्य कमरों का निर्माण होगा।
  • इसी परिसर में निर्माण सदन भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें एक ही स्थान पर लोक निर्माण विभाग की विभिन्न तकनीकी शाखाओं के कार्यालय स्थापित होंगे।
  • उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार शहर में एलिवेटेड रोड की फिजिबिलिटी को जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जाईका) ने मंज़ूरी दे दी है। इस रोड पर 7 एंट्री तथा 7 निकासी होगी।
  • शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट लगभग 5250 एकड़ में है, जबकि हिसार हवाई अड्डे को 7200 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है।


हरियाणा Switch to English

साइबर फ्रॉड पर नकेल कसने के लिये देश के 7 राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की तैयार की गई सूची

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2023 को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिये हरियाणा पुलिस द्वारा देशभर में 7 राज्यों में 50 हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहाँ से साइबर फ्रॉड के मामले रिपोर्ट किया जा रहे हैं।

प्रमुख बिंदु

  • इन मामलों से निपटने के लिये इन हॉटस्पॉट क्षेत्र में टीमों की तैनाती की गई है, ताकि साइबर फ्रॉड संबंधी मामलों को न केवल नियंत्रित किया जा सके, बल्कि आरोपियों तक पहुँचते हुए उन पर कार्यवाही की जा सके।
  • हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि साइबर फ्रॉड के सबसे अधिक मामले राजस्थान से रिपोर्ट किये जा रहे हैं। राजस्थान में इस प्रकार के 21 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं, जहाँ इस प्रकार के फ्रोडस्टर्स की पहचान की गई है।
  • इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल एवं तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में हॉटस्पॉट चिह्नित किये गए हैं।
  • साइबर सुरक्षा की दिशा में आगे बढ़ते हुए साइबर हेल्पलाइन 1930 की टीम के साथ बैंक के नोडल अधिकारियों की टीम एकजुटता से कार्य कर रही है, ताकि साइबर फ्रॉड होने पर बैंक कर्मियों से तालमेल स्थापित करते हुए गोल्डन आवर में साइबर फ्रॉड का पैसा फ्रीज किया जा सके।     

 


झारखंड Switch to English

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया 5308 योजनाओं का शिलान्यास

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को दुमका सदर प्रखंड के हेठ कोरैया पंचायत के बड़ा ढाका में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 835 करोड़ रुपए की लागत वाली 5308 योजनाओं का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 199.38 लाख रुपए की 50 योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य में 24 नवंबर से 29 दिसंबर तक तीसरे चरण का ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम चल रहा है।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि सर्वजन पेंशन, गुरू जी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सावित्रीबाई फूले योजना सहित कई महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये राज्य में 5000 उत्कृष्ट विद्यालयों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में प्रदेश में 80 उत्कृष्ट विद्यालय संचालित है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि दुमका में 650 करोड़ रुपए की लागत से 800 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, जबकि पथ निर्माण विभाग के माध्यम से 1000 करोड़ रुपए की लागत से 650 किलोमीटर सड़क बनेगी।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के गरीबों के लिये 20 लाख अतिरिक्त हरा राशन कार्ड बनाया गया है। अब इन कार्डधारियों को एक किलो दाल भी मुहैया कराया जाएगा।

 


उत्तराखंड Switch to English

ज्वालापुर में बनेगा यूनिटी मॉल, शामिल होगी सभी राज्यों की एक-एक दुकान

चर्चा में क्यों?

12 दिसंबर, 2023 को उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार के ज्वालापुर में 164 करोड़ रुपए की लागत से यूनिटी मॉल बनेगा, जिसमें देश के सभी राज्यों की एक-एक दुकान होगी।

प्रमुख बिंदु

  • वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जल्द ही हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर ज्वालापुर में इस यूनिटी मॉल का निर्माण करेगा।
  • उन्होंने कहा कि यूनिटी मॉल के खुलने से हरिद्वार आने वाले पर्यटक व श्रद्धालुओं को अपने घर लौटने के दौरान उत्तराखंड ही नहीं, देश के किसी भी राज्य का मशहूर हस्तशिल्प सामान और पारंपरिक वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी।
  • उन्होंने बताया कि मॉल के लिये रानीपुर झाल के समीप जगह चिह्नित कर ली गई। डीपीआर से लेकर डिजाइन भी फाइनल हो चुका है।
  • यूनिटी मॉल के खुलने से उत्तराखंड के पारंपरिक उत्पादों को भी नई पहचान मिलेगी। बहुमंजिला मॉल में ओपन सिनेमा हाल भी बनाया जाएगा, जिसमें किसी भी तल से लघु नाटिका या फिल्म देखी जा सकेगी।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2