छत्तीसगढ़ राज्य हरित परिषद | छत्तीसगढ़ | 13 Dec 2021
चर्चा में क्यों?
11 दिसंबर, 2021 को जारी एक आधिकारिक संचार में कहा गया है कि पुनर्योजी विकास को नई दिशा देने और राज्य को इस क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिये छत्तीसगढ़ जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य हरित परिषद का गठन करेगा।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को परिषद बनाने के लिये तत्काल कदम उठाने और लघु वनोपज संघ कार्यालय में अपना काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस परिषद के अध्यक्ष होंगे। वहीं कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा परिषद के उपाध्यक्ष होंगे।
- सदस्य सचिव और तकनीकी सलाहकार के अलावा परिषद में कुल 12 सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। अध्यक्ष निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों में से सात सदस्यों को मनोनीत करेंगे।
- छत्तीसगढ़ वन विभाग पुनर्योजी विकास कार्य के लिये प्रशासनिक विभाग होगा ।
- विदित है कि लगातार हो रहे पर्यावरण क्षरण से पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हुई है और जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम देखे जा रहे हैं। इसका मुकाबला करने का एकमात्र विकल्प पुनर्योजी और सतत् विकास है।