न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 13 Oct 2023
  • 1 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

मथुरा में पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति जन्मोत्सव मेला

चर्चा में क्यों? 

11 अक्तूबर, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मथुरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय धाम, नगला चंद्रभान फरह में आयोजित होने वाले चारदिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति जन्मोत्सव मेला का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु  

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विराट किसान संगोष्ठी को भी संबोधित किया तथा फरह में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की।
  • मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु क्रय की गई गोल्फ कार्टा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। 
  • उन्होंने गो संरक्षण के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये दीनदयाल उपाध्याय गऊ अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटनरी विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू किये जाने का आह्वान किया। 
  • विदित है कि गत वर्ष कोसी कला में फूड प्रोसेसिंग का बड़ा केंद्र स्थापित किया गया था। अब जनपद आगरा में आलू प्रोसेसिंग का नया सेंटर स्थापित किया जाएगा। 

  


बिहार Switch to English

लोकनृत्य प्रतियोगिता में भोजपुर टीम बनीं विजेता

चर्चा में क्यों? 

11 अक्तूबर, 2023 को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय कहारी, भोजपुर की टीम विजेता बनीं। 

प्रमुख बिंदु  

  • भोजपुर की विजेता टीम अब राष्ट्रीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में शामिल होगी। वहीं दूसरे स्थान पर उच्च विद्यालय नवादा एकमा (सारण) की टीम रही। तीसरे स्थान पर रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया, भागलपुर की टीम रही।  
  • कार्यक्रम का उद्घाटन एससीईआरटी डायट की संयुक्त निदेशक डॉ. रश्मि प्रभा, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक अमिताभ और एससीईआरटी के जनसंख्या शिक्षा कोषांग की विभाग प्रभारी डॉ. विभा रानी ने किया। 
  • प्रतियोगिता का विषय बालक और बालिका के लिये समान अवसर, नशाखोरी निवारण, किशोरावस्था के दौरान स्वस्थ संबंध, बाल विकास में संयुक्त परिवार की भूमिका और पर्यावरण की रक्षा रखा गया था। 
  • इस राज्यस्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता में कुल 8 प्रतियोगिता में राज्य के 18 ज़िलों की प्रतिभागी टीमें शामिल हुईं।


बिहार Switch to English

आकांक्षी ज़िलों में बैकिंग सुविधा पहुँचाने के मामले में पूर्णिया ज़िला शीर्ष पर

चर्चा में क्यों? 

12 अक्तूबर, 2023 को बैंकर्स समिति से राज्य सरकार को मिली रिपोर्ट के अनुसार बिहार के आकांक्षी ज़िलों में बैंकिंग सुविधा पहुँचाने के मामले में पूर्णिया ज़िला शीर्ष पर रहा। 

प्रमुख बिंदु 

  • लक्षित वित्तीय समायोजन एकीकृत कार्यक्रम (टीएफआईआईपी) के दूसरे चरण के तहत बिहार के आकांक्षी ज़िलों में एकीकृत कार्यक्रम के तहत लक्षित समूह तक बैंकिंग सुविधाएँ पहुँचाई जाती हैं।  उसके माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।
  • वित्त विभाग ने बताया कि औरंगाबाद, नवादा और पूर्णिया में अटल पेंशन योजना की उपलब्धि दो सौ प्रतिशत से भी अधिक रही है। इसमें सबसे कम उपलब्धि 131 प्रतिशत मुज़फ्फरपुर की रही है। 
  • 231 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ पूर्णिया शीर्ष पर रहा है। शेखपुरा में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की उपलब्धि 111 प्रतिशत रही है। इस योजना में सबसे खराब प्रदर्शन मात्र 58 प्रतिशत सीतामढ़ी ज़िला का रहा है। 
  • जबकि अररिया, बेगूसराय, जमुई, मुज़फ्फरपुर, पूर्णिया और शेखपुरा में जीवन ज्योति बीमा योजना की उपलब्धि सौ प्रतिशत से अधिक पाई गई। समग्रता में सभी आकांक्षी ज़िलों की उपलब्धि बेहतर रही है। 
  • गौरतलब है कि बिहार के 13 ज़िले आकांक्षी ज़िलों में शामिल हैं। इनमें अररिया, बांका, औरंगाबाद, बेगूसराय, गया, जमुई, कटिहार, खगड़िया, मुज़फ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, शेखपुरा और सीतामढ़ी हैं। इन सभी ज़िलों में बैंकिंग सुविधा से वंचित नागरिकों का खाता खोलने के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित था।

झारखंड Switch to English

झारखंड में होगा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

चर्चा में क्यों?

12 अक्तूबर, 2023 को राँची के उपायक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी बीडीओ को खेल कैलेंडर 2023-24 के अनुसार निर्धारित तिथि के अनुरूप ‘मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता’कराने का निर्देश दिया है। 

प्रमुख बिंदु  

  • विदित हो कि झारखंड में ‘मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2023-24’ का आयोजन कुल पाँच स्तरों- पंचायत, प्रखंड, ज़िला, ज़ोनल एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा।  
  • प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर राँची के उपायक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा राँची ज़िले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को खेल कैलेंडर 2023-24 के अनुसार निर्धारित तिथि के अनुरूप पंचायतस्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता, 2023-24 का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। 
  • झारखंड के पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता के तहत पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 


उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड में होगा एसआईएसएफ और पर्यटन पुलिस का गठन

चर्चा में क्यों?

10 अक्तूबर, 2023 को उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में राज्य के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों और पर्यटक स्थलों की सुरक्षा के लिये राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (एसआईएसएफ) और पर्यटन पुलिस के गठन हेतु स्पष्ट प्रस्ताव देने के निर्देश दिये। 

प्रमुख बिंदु  

  • विदित हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में इन दोनों प्रस्तावों पर चर्चा हुई थी। राज्य सरकार इन दोनों प्रस्तावों को मंज़ूरी के लिये केंद्र सरकार को भेजेगी।  
  • बैठक में उन प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई थी, जो गृह मंत्रालय में विचाराधीन हैं। इन सभी प्रस्तावों पर गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन के बाद अपर मुख्य सचिव (एसीएस) राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
  • बैठक में एसीएस ने नशीले पदार्थों के तस्करों से कड़ाई से निपटने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का पूरी तरह से गठन के निर्देश दिये। टास्क फोर्स में 40 पदों का प्रावधान है, लेकिन एक भी पद नहीं भरा है।  
  • नशा तस्करों की रीढ़ तोड़ने और अंतर्राज्यीय व अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पटाक्षेप करने के लिये राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का सहयोग लिया जाएगा।  
  • एसीएस ने बैठक में वाहनों की स्क्रैपिंग पॉलिसी का प्रस्ताव जल्द से जल्द केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिये। केंद्रीय गृह मंत्री ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को क्वालिटी ट्रेनिंग दिये जाने पर बल दिया था, जिसके संबंध में एसीएस ने अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। 
  • बैठक में एसीएस ने केंद्र में लागू मॉडल जेल मैनुअल और मॉडल जेल एक्ट 2023 को राज्य की परिस्थिति के अनुरूप कतिपय संशोधन के साथ लागू करने के निर्देश दिये। उन्होंने मॉडल फायर बिल के संबंध में स्पष्ट प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय से समयबद्ध रूप से प्राप्त करने को कहा।

छत्तीसगढ़ Switch to English

बिलासपुर से नई दिल्ली के लिये सीधी विमान सेवा की सुविधा जल्द होगी शुरू

चर्चा में क्यों?

11 अक्तूबर, 2023 को केंद्र सरकार व एलायंस एयर ने विंटर शेड्यूल में सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार बिलासपुर से दिल्ली सीधी विमान सेवा चलाने की घोषणा की है। यह विमान सेवा 31 अक्तूबर से शुरू होगी।  

प्रमुख बिंदु  

  • अब बिलासपुर से दिल्ली तक सीधी विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी। प्रयागराज के लिये भी विमान सेवा इन्हीं दिनों में उपलब्ध रहेगी, क्योंकि एक ही विमान बिलासपुर को इन दोनों शहरों से कनेक्ट करेगी।  
  • विमान सेवा के लिये जारी शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली जाने वाला विमान दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर यहाँ से उड़ान भरेगा और शाम 5 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली में लैंड करेगा। यह विमान सुबह 9 बजे दिल्ली से उड़कर सवा 11 बजे बिलासपुर पहुँचेगा। इस तरह बिलासपुर से दिल्ली सवा दो घंटे में पहुँचा जा सकेगा।  
  • दिल्ली से बिलासपुर आने वाला विमान ही दोपहर करीब पौने 12 बजे प्रयागराज के लिये उड़ान भरेगा और दोपहर 1 बजे वहाँ पहुँच जाएगा। वापसी में दोपहर डेढ़ बजे प्रयागराज से उड़कर यह विमान दोपहर पौने 3 बजे बिलासपुर पहुँचेगा। 
  • विदित हो कि एलायंस एयर कंपनी ने 4 से 8 अक्तूबर तक बिलासपुर से दिल्ली के लिये सीधी विमान सेवा हेतु ट्रायल शुरू किया था, जो सफल रहा। 
  • गौरतलब है कि अंचलवासियों द्वारा बिलासपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद जैसे महानगरों के लिये सीधी विमान सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वर्तमान में बिलासपुर से जबलपुर-प्रयागराज होते हुए सिर्फ एक फ्लाइट चल रही है। इसी बीच इंदौर और भोपाल के लिये विमान सेवा शुरू की गई थी। यात्रियों की कम संख्या का हवाला देते हुए इसे बंद कर दिया गया, जो अभी भी बंद है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2