मध्य प्रदेश Switch to English
राष्ट्रपति मुर्मु ने कृषक लहरी बाई को ‘पादप जीनोम संरक्षक किसान सम्मान’से किया सम्मानित
चर्चा में क्यों?
- 12 सितंबर, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में डिंडोरी ज़िले की कृषक लहरी बाई को श्रीअन्न प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन के लिये वर्ष 2021-22 का ‘पादप जीनोम संरक्षक किसान सम्मान’प्रदान किया।
प्रमुख बिंदु
- लहरी बाई को कृषक अधिकार वैश्विक संगोष्ठी के अलंकरण समारोह में सम्मान स्वरूप 1,50,000 रुपए की नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
- विदित है कि डिंडोरी ज़िले की बजाग तहसील निवासी लहरी बाई ने बैगा समुदाय की सहायता से कोदो, कुटकी, सांवा, काग, सिकिया, मडुआ जैसे दुर्लभ श्रीअन्न प्रजातियों का सीड बैंक विकसित किया है।
- दिल्ली में 12 से 15 सितंबर, 2023 तक चलने वाली वैश्विक संगोष्ठी में लहरी बाई ने अपने सीड बैंक की प्रदर्शनी भी लगाई है।
- किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने लहरी बाई की अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि मिलेट्स संरक्षण के लिये लहरी बाई द्वारा अद्भुत कार्य किया गया है। उनके कार्य की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रसिद्ध रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’में कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश Switch to English
मध्य प्रदेश में शुरू होगा पहला सहकारिता विश्वविद्यालय
चर्चा में क्यों?
- 12 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने भोपाल में वृहद हस्तशिल्प क्लस्टर विकास परियोजना के शुभांरभ कार्यक्रम में बताया कि मध्य प्रदेश में पहला सहकारिता विश्वविद्यालय शुरू होगा।
प्रमुख बिंदु
- सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सहकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना पर हुई चर्चा में इंदौर अथवा भोपाल में विश्वविद्यालय शुरू करने के उनके प्रस्ताव पर सैंद्धतिक स्वीकृति प्रदान की गई।
- बहुत जल्द ही मध्य प्रदेश में सहकारिता विश्वविद्यालय शुरू होगा। विश्वविद्यालय में सहकारिता क्षेत्र के अनेक विषयों के पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाएगा और सहकारिता संबंधी अनुसंधान भी होगा।
- सहकारिता मंत्री ने सहकारी प्रशिक्षण केंद्र जबलपुर के नवीन भवन, सहकारी प्रशिक्षण केंद्र भोपाल, इंदौर और नौगाँव में सामान्य सुविधा केंद्र, सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर में एम्पोरिया का डिजिटल भूमि-पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने आर्टीजंस कार्ड का वितरण किया और वृहद हस्तशिल्प कलस्टर विकास परियोजना की पुस्तिका और पैक्स संस्थाओं के लिये तैयार पैक्स मैन्यूअल 2022 का विमोचन किया।
Switch to English