हरियाणा Switch to English
PMFBY की शिकायतों के निवारण हेतु ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल का शुभारंभ
चर्चा में क्यों?
12 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने राज्य के किसानों की सुविधा के लिये प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शिकायतों के निवारण हेतु ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’पोर्टल का शुभारंभ किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस पोर्टल के माध्यम से किसान कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के उपरांत उन्हें एक टिकट नंबर दिया जाएगा, जिससे वे अपनी शिकायत की नवीनतम स्थिति भी जान सकेंगे।
- गौरतलब है कि हरियाणा देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है, जिनमें बीमा कंपनियों ने कुल प्रीमियम (जिसमें किसान का हिस्सा राज्य एवं केंद्र सरकार की सब्सिडी शामिल है,) से अधिक क्लेम का भुगतान किया है।
- संबंधित विभाग डाटा एकत्रित करने की दिशा में अग्रसर है और इसी कड़ी में किसानों की शिकायतों के निपटान के लिये ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल में ग्रीवेंश निपटान के मॉड्यूल को शुरू किया गया है।
- कृषि मंत्री ने बताया कि भविष्य में भी ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर किसानों की सुविधाओं के लिये अन्य मॉड्यूल/कॉलम जोड़ने का काम होगा और अन्य मंचों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसान को त्वरित लाभ मिल सके।
- उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2016 से लागू की जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत खरीफ में मक्का, कपास, धान व बाजरा तथा रबी में गेहूँ, जौ, चना, सरसों व सूरजमुखी फसलों को बीमित किया जा रहा है।
हरियाणा Switch to English
‘अखंड भारत संदेश यात्रा’
चर्चा में क्यों?
12 अप्रैल, 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘सीएम हाउस’ से ‘अखंड भारत संदेश यात्रा, 2022’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रमुख बिंदु
- इंडियन मीडिया सेंटर द्वारा आरंभ की गई इस यात्रा में हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली व अंडमान निकोबार की 131 बेटियाँ शामिल हैं।
- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत इस ‘अखंड भारत संदेश यात्रा’ में शामिल बेटियों में राष्ट्रभक्ति के प्रति जोश का संचार करते हुए कहा कि यह यात्रा समाज में एकता का संदेश देने में कामयाब होगी।
- मुख्यमंत्री ने यात्रा में शामिल बेटियों के लिये 5 लाख रुपए का सहयोग देने की घोषणा की।
Switch to English