नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 12 Dec 2022
  • 1 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

‘पहचान’ से एक क्लिक पर खुलेगी माध्यमिक स्कूलों की कुंडली

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को उत्तर प्रदेश के हाथरस की ज़िला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल ने बताया कि सीबीएसई की तर्ज पर उत्तर प्रदेश बोर्ड के विद्यालयों की भी अलग पहचान बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी कॉलेजों की वेबसाइट बनवाई गई है। इसे ‍‘पहचान’ नाम दिया गया है। एक क्लिक पर विद्यालय से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

प्रमुख बिंदु  

  • रीतू गोयल ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय नवीनीकरण मिशन के तहत प्रदेश सरकार के निर्देश पर बोर्ड ने स्कूलों का वेब पेज अपनी वेबसाइट पर 'पहचान’ नाम से अपलोड कर दिया है।
  • इसका उद्देश्य लोगों को उनके क्षेत्र के स्कूलों के विषय में जानने-पहचानने का अवसर देने के साथ ही उसके उत्कर्ष में योगदान के लिये प्रेरित करना भी है। स्कूलों के वेब पेज बनवाने का काम मुख्यमंत्री की 100 दिन की कार्य योजना में भी शामिल था।
  • अब उत्तर प्रदेश बोर्ड से जुड़े राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों की कुंडली एक क्लिक पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
  • उन्होंने बताया कि स्कूल से जुड़ी हर जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। स्कूल की मान्यता का वर्ष, गूगल लोकेशन, ज़िला मुख्यालय से दूरी, सुविधाएँ, छात्रों-शिक्षकों के आँकड़े, पाँच साल की बोर्ड परीक्षा के आँकड़े, दस साल के रिजल्ट और पंजीकरण की ग्राफ प्रस्तुति, स्कूल की उपलब्धियाँ, छात्रों के पंजीकरण की सुविधा, महत्त्वपूर्ण अवस्थापना सुविधा, महत्त्वपूर्ण हाइपर लिंक आदि सूचनाएँ उपलब्ध हैं। 
  • पोर्टल पर प्रत्येक स्कूल का पहचान रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध है। पहचान रिपोर्ट कार्ड में राज्य व ज़िले स्तर पर रैंकिंग की जानकारी भी दी गई है।  इसमें स्कूल की राज्य और ज़िले स्तर पर रैंकिंग के साथ ही सात स्टार में से रेटिंग, छह बिंदुओं पर ग्रेडिंग दी गई है। 

बिहार Switch to English

बिहार के 15 विश्वविद्यालयों के पुस्तकालय ऑनलाइन होंगे लिंक

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सभी 15 पारंपरिक विश्वविद्यालयों के सभी पुस्तकालयों को ऑनलाइन जोड़ने के लिये शिक्षा विभाग, यूजीसी - इन्फ्लिबनेट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रहा है।

प्रमुख बिंदु  

  • इस एमओयू में शिक्षा विभाग के अलावा सभी 15 विश्वविद्यालयों के कुलपति/कुलसचिव और यूजीसी-इन्फिलबनेट के निदेशक शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में एक समारोह में एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।
  • आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस एमओयू के जरिये प्रत्येक विश्वविद्यालय को ऑनलाइन पता होगा कि कौन -सी किताब किस विश्वविद्यालय में है। अगर वह किताब डिजिटाइज फॉर्म में नहीं है, तो उस किताब को हासिल करने के लिये खुद विश्वविद्यालय दूसरे विश्वविद्यालय से लेकर किताब उपलब्ध कराएगा। इस पर लगने वाला आर्थिक भार खुद विश्वविद्यालय वहन करेगा।
  • इस नई व्यवस्था के तहत किताबों का कैटलॉग बनेगा। विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को इस सुविधा के लिये अपनी जेब से कोई पैसा नहीं देना होगा। इस तरह प्रदेश के विश्वविद्यालयों के रिसर्च स्कॉलर और शिक्षकों को इंटर लाइब्रेरी लोन की सौगात जल्दी ही मिलेगी।
  • यह समूची कवायद यूजीसी गाइडलाइन पर की जाएगी। इसके लिये विश्वविद्यालयों के पुस्तकालयों का स्वचालन सिस्टम बनाया जाएगा, जिसमें किताबों के बारकोड आदि भी दिये जाएंगे। इसके अलावा शोध गंगा, शोध चक्र, इ-शोध सिंधु और शोध शुद्धि सिस्टम प्रभावी किये जाएंगे।   

राजस्थान Switch to English

कोटा ज़िले में नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिये 120.80 करोड़ रुपए स्वीकृत

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कोटा ज़िले में प्रस्तावित नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिये  80  करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।

प्रमुख बिंदु  

  • मुख्यमंत्री ने नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्षेत्र में ई.एच.वी. पावर लाइनों को शिफ्ट करवाने हेतु लगभग 40 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है।
  • प्रस्ताव के अनुसार, कोटा में नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिये 80 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं, जिसमें से 45 करोड़ रुपए नगर विकास न्यास कोटा तथा शेष 75.80 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाएंगे।
  • इसके अलावा, एयरपोर्ट क्षेत्र में आ रही ई.एच.वी. पावर लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इस कार्य के लिये लगभग 40 करोड़ रुपए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के आरओई से व्यय किये जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शैक्षणिक एवं औद्योगिक नगरी के रूप में कोटा का अंतर्राज्यीय हवाई मार्ग से संपर्क हो सकेगा।

राजस्थान Switch to English

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में योगसाधना भवन का लोकार्पण व संविधान पार्क और नवग्रह-नक्षत्र वाटिका का शिलान्यास

चर्चा में क्यों?

10  दिसंबर, 2022 को राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने जयपुर स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में शिलापट्टिकाओं का अनावरण कर योगसाधना भवन का लोकार्पण और संविधान पार्क एवं वैज्ञानिक आधार पर तैयार करवाई जा रही नवग्रह-नक्षत्र वाटिका का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु 

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई पीढ़ी को आधुनिक जीवन शैली से जुड़े दुष्प्रभावों से बचाने के लिये यौगिक दिनचर्या से जोड़ने का आह्वान किया है और बताया कि योग आत्मविकास का सबसे बड़ा माध्यम है, भौतिकता के दौर में मानसिक शांति एवं संतोष के लिये योग सर्वथा उपयोगी है।
  • उन्होंने बताया कि राजस्थान आने के बाद प्रदेश के सभी वित्त-पोषित विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित करवाना उनकी प्राथमिकता रही है, ताकि भावी नागरिक संविधान प्रदत्त जीवन मूल्यों से जुड़े और अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उन्हें भान रहे।
  • उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में नवनिर्मित योग साधना भवन को योग के शास्त्रीय अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा,  जहाँ योग से जुड़े शास्त्रों और योग की महान धरोहर से जुड़े आधुनिक ज्ञान को संस्कृत से अनुदित कर हिन्दी और दूसरी भाषाओं में उपलब्ध किया जा सके।
  • विश्वविद्यालय में बनने जा रही नवग्रह-नक्षत्र वाटिका ज्योतिष से जुड़े पौराणिक शोध और निष्कर्षों को सहज रूप में व्याख्यायित करेगी और पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति से भी विद्यार्थियों को जोड़ेगी।
  • इस अवसर पर राज्यपाल ने नवग्रह-नक्षत्र वाटिका की पुस्तक का लोकार्पण भी किया।
  • संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि विश्व में भारत देश की प्रतिष्ठा संस्कृत भाषा और हमारी संस्कृति के कारण ही है तथा राजस्थान में संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिये राज्य सरकार व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है।  

मध्य प्रदेश Switch to English

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में एस. एल. आर. दुबे ने जीता गोल्ड मेडल

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को स्टेट मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में वित्त विभाग में पदस्थ एस.एल.आर. दुबे ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीता है।

प्रमुख बिंदु  

  • गौरतलब है कि एस.एल.आर. दुबे ने गत माह उज्जैन में हुई राज्य स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता में लॉन टेनिस एवं 100 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता था।
  • अखिल भारतीय राष्ट्रीय लॉन टेनिस मध्य प्रदेश की टीम में भी दुबे का चयन हुआ है। इस टीम में ओपन केटेगरी से 4 एवं 45 प्लस केटेगरी से 3 खिलाड़ी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन किया जाता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 17  दिसंबर तक हरियाणा के पंचकुला में होने जा रही है।
  • दुबे बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हैं। वे अपनी स्मरण शक्ति के आधार पर बिना देखे सबसे तेज सुंदरकांड पढ़ने का वर्ष 2018 में रिकॉर्ड बना चुके हैं। हनुमान चालीसा डेढ़ मिनट और शिव तांडव 2 मिनट में कह देते है। उनके लिये नंबर्स के स्क्वायर एवं रूट बताना सामान्य बात है।  

हरियाणा Switch to English

राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में लागू होगा कामन कैडर

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस बॉन्ड पॉलिसी के बाद अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में कामन कैडर लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिये पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

प्रमुख बिंदु 

  • राज्य में मेडिकल कॉलेजों में कामन कैडर का प्रस्ताव विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पास होने के बाद इसे नए शिक्षा सत्र से सभी मेडिकल कॉलेजों और मेडिकल यूनिवर्सिटी में लागू किया जा सकेगा। कामन कैडर लागू होने के बाद किसी भी मेडिकल कॉलेज के नियमित कर्मचारी को दूसरे मेडिकल कॉलेजों में भेजा ‍‍‍जा सकेगा।
  • जानकारी के अनुसार राज्य सरकार का प्रयास है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग में भी एक समान सेवा नियम हों।
  • वर्तमान में राज्य के स्वास्थ्य विश्वविद्यालय रोहतक और अन्य मेडिकल कॉलेजों के अलग-अलग नियम हैं। यहाँ पर कॉलेज ही अपने स्तर पर भर्तियाँ करते रहे हैं। करीब छह माह पहले सरकार ने भर्तियों को अपने हाथ में लिया है और मुख्यालय ही सभी मेडिकल कॉलेजों के लिये भर्तियाँ निकाल रहा है। 
  • वर्तमान में राज्य में दिक्कत ये है कि एक मेडिकल कॉलेज में तैनात टीचर्स, डॉक्टर और अन्य स्टाफ को दूसरे में तबादला नहीं किया जा सकता। इससे सरकार को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये सरकार सभी मेडिकल कॉलेजों के लिये एक जैसे नियम और सेवा शर्तें बनाने जा रही है। पूरा ड्राफ्ट तैयार हो चुका है और सभी मेडिकल कॉलेजों के निदेशक भी इस पर सहमति जता चुके हैं।
  • उल्लेखनीय है कि एक साल पहले भी राज्य सरकार ने कामन कैडर को लागू करने की कोशिश की थी। लेकिन पीजीआई की टीचर्स एसोसिएशन और अन्य कर्मचारियों के विरोध के चलते इसे लंबित छोड़ दिया गया था।
  • दरअसल, नियमित डॉक्टर और कर्मचारी इस पॉलिसी का विरोध इसलिये कर रहे हैं, क्योंकि उनका तर्क है कि जब उनकी नियुक्ति हुई थी तो उन्हें संबंधित मेडिकल कॉलेज ही स्टेशन बताया गया था। अब कई कई साल से सेवा देने के चलते उन्हीं शहरों में कर्मचारियों और डॉक्टरों ने अपने मकान आदि बना लिये हैं। दूसरा तर्क ये है कि अगर सभी का एक समान कैडर बना तो इससे काफी संख्या में कर्मचारियों की सीनियरिटी प्रभावित होगी।
  • हरियाणा सरकार की मंशा है कि राज्य के हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए। नौ ज़िलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। अगले सत्र से जींद, भिवानी और नारनौल में मेडिकल कॉलेज शुरू करना है। यहाँ पर नए स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया लंबी है। इसलिये राज्य सरकार चाहती है कि पहले से ही मेडिकल कॉलेज और पीजीआई में तैनात स्टाफ डॉक्टरों व कर्मचारियों को इन कॉलेजों में तबादला करके भेजा जाए। 

झारखंड Switch to English

तीन दिवसीय अंडर 19 राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को झारखंड के दुमका के इनडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जूनियर बालक एवं बालिका (Under 19) राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया, जिसमें बालक वर्ग में राँची के नीरज केसरी ने तथा बालिका वर्ग में राँची की सारा शर्मा ने खिताब पर कब्जा जमाया।

प्रमुख बिंदु  

  • बालक वर्ग के एकल मुकाबले में राँची के नीरज केसरी ने गुमला के हर्षित राज को हराकर तथा बालिका एकल वर्ग में राँची की सारा शर्मा ने धनबाद की वैभवी मान को परास्त कर खिताब अपने नाम किया।
  • वहीं, बालक वर्ग के युगल मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम के इमानुएल कुजुर एवं प्रियांशु तिर्की की जोड़ी ने गुमला के हर्षित राज तथा राँची के नीरज केसरी की जोड़ी को हराकर और बालिका युगल मुकाबले में सरायकेला की आद्या सिंह एवं पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा की जोड़ी ने पूर्वी सिंहभूम की मनीषा मिश्रा तथा योगिता बोरा की जोड़ी को हराकर क्रमशः बालक एवं बालिका युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किये।
  • राउंड रॉबिन आधार पर खेले गए मिक्स डबल मुकाबले में राँची के नीरज केसरी तथा पूर्वी सिंहभूम की सारा शर्मा की जोड़ी पहले जबकि पश्चिम सिंहभूम के इमानुएल कुजुर तथा राँची की योगिता बोरा दूसरे स्थान पर रहीं।
  • कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि राज्य गठन के 22 साल के अंतराल में विभिन्न सरकारों द्वारा खेल के विकास के लिये अनेक प्रयास किये गए हैं। वर्तमान में झारखंड में खेल प्रतिभा को उभारने और उन्हें बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
  • राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 18 दिसंबर से ओड़िसा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
  • प्रतियोगिता में राँची, जमशेदपुर, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, चाईबासा, सरायकेला, धनबाद, देवघर एवं दुमका सहित झारखंड के अन्य ज़िलों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ Switch to English

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को किया सम्मानित

चर्चा में क्यों?

10 दिसंबर, 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ को समय-सीमा के पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स फंक्शनल करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिये सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर बनारस में आयोजित कार्यक्रम में इस उपलब्धि के लिये छत्तीसगढ़ को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. पूनम सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ की ओर से बनारस में यह सम्मान ग्रहण किया।
  • विदित है कि छत्तीसगढ़ ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के संचालन के लिये दिसंबर 2022 तक के लिये निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा सेंटर्स को फंक्शनल कर लिया है। छत्तीसगढ़ को कुल 4825 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन कर हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर्स के रूप में संचालित करने का लक्ष्य मिला था। राज्य में अभी इस लक्ष्य से 62 अधिक यानि 4887 केंद्रों का संचालन हो रहा है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ को इस उत्कृष्ट कार्य व उपलब्धि के लिये बधाई बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में जल्दी ही सभी चयनित स्वास्थ्य केंद्रों का हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उन्नयन कर लिया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि प्रदेश के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में लोगों को प्रसव पूर्व देखभाल व प्रसव, नवजात शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, परिवार नियोजन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं संचारी रोग व गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, सामान्य रोगों के लिये बाह्य रोगी देखभाल एवं प्रबंधन, आँख-नाक-कान-गला संबंधी सामान्य देखभाल, मुख स्वास्थ्य संबंधी देखभाल, वयोवृद्ध स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ तथा आपातकालीन चिकित्सा सुविधा जैसी 12 तरह की स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया कराई जा रही हैं।
  • लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करने इन केंद्रों के माध्यम से योग एवं वेलनेस की गतिविधियाँ भी संचालित की जा रही हैं। प्रदेशवासियों को सार्वभौमिक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिये उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) नियुक्त किये गए हैं। 

छत्तीसगढ़ Switch to English

शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता प्रारंभ

चर्चा में क्यों?

10 दिसंबर, 2022 को शहीद वीर नारायण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु 

  • आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में 10 से 12 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता के प्रथम दिन 150 प्रतिभागी शामिल हुए।
  • राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2 विधाओं - केनवास में पेंटिंग एवं ड्राइंग शीट पेंटिंग में आयोजित की गई है। केनवास पेंटिंग की प्रतियोगिता में दो आयु वर्ग 16 से 25 एवं 25 आयु वर्ग से ऊपर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इसी प्रकार ड्राइंग शीट पेंटिंग में 12 से 18 आयु वर्ग और 18-30 आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए।
  • मंत्री डॉ. टेकाम ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रत्येक विधा एवं आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
  • केनवास पेंटिंग 16 से 25 आयु वर्ग एवं 25 से अधिक के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हज़ार, द्वितीय को 8 हज़ार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 6 हज़ार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
  • इसी प्रकार ड्राइंग शीट पेंटिंग 12 से 18 आयु वर्ग और 18-30 आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हज़ार, द्वितीय को 3 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2 हज़ार रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।
  • इसके अलावा प्रत्येक आयु वर्ग के 5 प्रतिभागियों को 1 हज़ार रुपए के मान सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।   

उत्तराखंड Switch to English

देहरादून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टेस्ट टीम में शामिल

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के धाकड़ बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।

प्रमुख बिंदु  

  • विदित है कि कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिये उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया है। बता दें कि अभी तक उन्हें भारत के लिये अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने यानी पदार्पण करने का मौका नहीं मिल पाया है।
  • क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अभिमन्यु ने बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 में कप्तान के रूप में लगातार दो शतक लगाकर मजबूत दावेदारी पेश की थी। उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है।
  • ज्ञातव्य है कि 27 वर्षीय अभिमन्यु ने मात्र सात वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। अभिमन्यु ने प्रथम श्रेणी में 78 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3376 रन हैं। उनका औसत 2 और स्ट्राइक रेट 82.2 है। 28 टी-20 मैचों में 38.3 की औसत और 121.5 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 728 रन बनाए हैं।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow