मध्य प्रदेश Switch to English
प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग और एनआईडी के बीच हुआ एमओयू
चर्चा में क्यों?
9 अगस्त, 2023 को मध्य प्रदेश में एक ज़िला एक उत्पाद के तहत छतरपुर ज़िले के प्रसिद्ध फर्नीचर उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम विभाग और नेशनल डिज़ाइन संस्थान (एनआईडी) के बीच एमओयू हुआ।
प्रमुख बिंदु
- एमएसएमई विभाग के सचिव-सह-आयुक्त पी. नरहरि एवं एनआईडी, भोपाल के निदेशक प्रोफेसर धीरज कुमार द्वारा इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गए।
- एमएसएमई विभाग के सचिव-सह-आयुक्त ने कहा कि इस अनुबंध के बाद छतरपुर के फर्नीचर डिजाइन और उत्पाद को नया मंच मिलेगा।
- उल्लेखनीय है कि ‘एक ज़िला एक उत्पाद योजना’की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। यह योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत आती है।
- इस योजना को शुरू करने के पीछे का उद्देश्य सभी राज्यों के पास अपना एक प्रोडक्ट ऐसा होगा, जिससे उसे ज़िले व उस राज्य में उसकी अपनी एक अलग पहचान मिलेगी।
- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने ‘एक ज़िला एक उत्पाद’के लिये सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये मंजूरी दे दी है।
Switch to English