लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 12 Jun 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

66वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बॉक्सिंग एवं एथलेटिक्स में हरियाणा बना चैंपियन

चर्चा में क्यों

9 जून, 2023 को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग की प्रथम चरण की प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें हरियाणा ने बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के मिलाकर 9 स्वर्ण, 7 रजत एवं 4 काँस्य पदक के साथ कुल 20 पदकों के साथ यह चैंपियनशिप जीती।

प्रमुख बिंदु 

  • इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश कुल 13 पदकों के साथ द्वितीय स्थान पर एवं महाराष्ट्र कुल 11 पदकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। 
  • बालिका वर्ग की पदक तालिका में महाराष्ट्र प्रथम, पश्चिम बंगाल द्वितीय एवं हरियाणा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालक वर्ग में हरियाणा प्रथम, उत्तर प्रदेश द्वितीय एवं केरल तृतीय स्थान में रहे। 
  • तृतीय दिवस एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रॉस कंट्री दौड़ बालक वर्ग में हरियाणा के बलजीत सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
  • वहीं, भाला फेंक प्रतियोगिता बालक वर्ग में राज्य के यश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दीपिका ने स्वर्ण पदक तथा सपना ने रजत पदक जीता। 
  • लंबी कूद बालक वर्ग में राज्य के दीपक कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राज्य के सुनील कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, 4400 रिले दौड़ में बालिका वर्ग में हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा। 
  • बॉक्सिंग में 52 किलो वजन वर्ग में राज्य के मोहित एवं श्लोकी नेगी ने काँस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, 60 किलो वजन वर्ग में पंकज कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
  • 64 किलो वजन श्रेणी में राज्य के मोहित खरब ने रजत पदक एवं संकल्प लवानिया व लवजीत सिंह संयुक्त रूप से काँस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, 81 किलो वजन वर्ग में क्रश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
  • इसके अलावा बालिका वर्ग में 45 किलो वजन वर्ग में राज्य की अंजलि ने रजत एवं रवीना व अदिति नेगी ने संयुक्त रूप से काँस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, 48 किलो वजन वर्ग में कशिश मेहता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
  • 51 किलो वजन वर्ग बालिका वर्ग में राज्य की मीनाक्षी ने स्वर्ण, 54 किलो वजन वर्ग में तनु ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं, 75 किलो वजन वर्ग में राज्य की ऋतु ने काँस्य पदक प्राप्त किया। 
  • विदित है कि 66वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रथम चरण के एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग के मुकाबले संपन्न हो गए हैं। आगे अब बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं फुटबॉल के मुकाबले टीटी नगर स्टेडियम एवं भोपाल के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित होंगे।


हरियाणा Switch to English

चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस वेलनेस केंद्र का उद्घाटन

चर्चा में क्यों 

9 जून, 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने चंडीगढ़ और पंचकूला में सीजीएचएस वेलनेस केंद्रों का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इन दो वेलनेस केंद्रों के खुलने से न केवल चंडीगढ़-पंचकुला-मोहाली ट्राइसिटी क्षेत्र में बल्कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के समीपस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगियों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने में भी सहायता मिलेगी।
  • विदित है कि चंडीगढ़ में पहले से ही 47000 पंजीकृत लाभार्थियों के साथ एक सीजीएचएस वेलनेस केंद्र था। दूसरे वेलनेस केंद्र के खुलने से लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कार्य का भार अब दो वेलनेस केंद्रों के बीच बँट जाएगा और प्रतीक्षा समय कम हो जाएगा और नागरिकों के लिये जीवन सरल हो जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि सीजीएचएस शहरों का कवरेज 2014 में 25 शहरों से विस्तारित होकर 2023 में 80 हो गया है।
  • डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि सीजीएचएस प्रौद्योगिकी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ समेकित कर दिया गया है और शीघ्र ही सीजीएचएस को भारत के 100 शहरों तक विस्तारित करने के लक्ष्य के साथ भारत में अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा तक लोगों की पहुँच में और वृद्धि की जाएगी।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2