बिहार Switch to English
बिहार के दो बड़े अस्पताल बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
चर्चा में क्यों
9 जून, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज चार के तहत राज्य के दो प्रमुख मेडिकल कालेज अस्पतालों का अपग्रेडेशन करा रही है, जिन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- इन दोनों मेडिकल कॉलेजों के अपग्रेडेशन के लिये 59 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से अस्पताल में नए ब्लॉक के निर्माण के साथ ही कई अन्य कार्य किये जाएंगे।
- जिन कॉलेजों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है, उनमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के लिये 29.24 करोड़ रुपए, जबकि भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) के लिये 30 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं।
- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के तहत दोनों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गंभीर किस्म की बीमारियों के इलाज की व्यवस्था होगी। इन अस्पतालों में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अंकोलाजी, नेफ्रोलाजी, इंडोक्रायनोलाजी, कार्डियोलाजी, न्यूरोलाजी एवं न्यूरो सर्जरी संबंधी बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन किया जाएगा।
- प्रत्येक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नये सेंटर विकसित करने के लिये 200-200 करोड़ की राशि खर्च होनी है। इसमें 60 प्रतिशत राशि का वहन केंद्र सरकार करेगी, जबकि 40 प्रतिशत का वहन राज्य सरकार को करना है।
Switch to English