न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 11 May 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

दिल्ली में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानी लोगों को मिली महत्त्वपूर्ण योजनाओं की सौगात

चर्चा में क्यों?

10 मई, 2023 को राजस्थान सरकार की मुख्य आवासीय आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह और आवासीय आयुक्त व राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने दिल्ली में निवास कर रहे प्रवासी राजस्थानी लोगों को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस परिसर में ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना’और ‘ई-मित्र’योजना का शुभारंभ किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना’के तहत 300 दवाइयाँ नि:शुल्क रूप से लोगों को मिलेंगी।  
  • इसके अलावा बीकानेर हाउस में खोले गए ई-मित्र केंद्र द्वारा करीब 500 विशिष्ट सेवाएँ दी जाएंगी, जिसमें मुख्य रूप से जनाधार, नामांकन, चिरंजीवी नामांकन, पेंशन सत्यापन, छात्रवृत्ति योजना, मोबाइल रिचार्ज, बस- रेल टिकट, जन्म- मृत्यु प्रमाण आदि शामिल हैं। 
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा और स्वास्थ्य की सकारात्मक सोच और प्राथमिकता का लाभ राज्य में रहने वाले लोगों के साथ-साथ राज्य के बाहर रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों को भी मिलना चाहिये। इसी संकल्प के साथ इन सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। 
  • बीकानेर हाउस परिसर में ई-मित्र और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना केंद्रों के शुभारंभ के साथ-साथ पत्रकारों के बैठने के लिये एक पत्रकार कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस कक्ष में पत्रकारों को बैठने की सुविधा के साथ-साथ कंप्यूटर और अन्य सुविधाएँ भी शुरू की गई हैं, ताकि मीडियाकर्मी अपने समाचार संबंधित दैनिक कार्य संपन्न कर सकें।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2