राजस्थान Switch to English
मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद के कार्यकाल में वृद्धि
चर्चा में क्यों?
11 अप्रैल, 2022 को राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक परिवर्तन सलाहकार परिषद (CMRETAC) का कार्यकाल दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया है।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि इस परिषद का गठन 7 मार्च, 2020 को किया गया था और इसका कार्यकाल मार्च 2022 तक निर्धारित था।
- आयोजना (ग्रुप-एक) विभाग की ओर से जारी इस आदेशानुसार मुख्यमंत्री इस सलाहकार परिषद के अध्यक्ष हैं तथा डॉ. अरविंद मायाराम उपाध्यक्ष एवं शासन सचिव आयोजना परिषद के सदस्य सचिव हैं।
- इसी तरह डॉ. गोविंद शर्मा मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव वित्त एवं प्रमुख शासन सचिव मुख्यमंत्री भी परिषद में सदस्य के रूप में शामिल है।
- परिषद के विस्तारित कार्यकाल के लिये अन्य सदस्यों में डॉ. राथिन रॉय, डॉ. अशोक गुलाटी, अनिल अग्रवाल, लक्ष्मी निवास मित्तल, नैना लाल किदवई, डॉ. देवी शेट्टी, विक्रम मेहता, नावेद खान, डॉ. शिव कुमार सरीन, सुश्री फैथ सिंह, नंदिता दास, डॉ. ज्योतिंद्र जैन, कविता सिंह, अमित कपूर, विजय कुमार, राजीव गौडा, मंगू सिंह, प्रदीप एस. मेहता, डॉ. दिनेश सिंह, अरुण मायरा, डॉ. नरेश त्रेहन, महेश व्यास, डॉ. प्रणव सेन तथा यामिनी अबयर शामिल हैं।
Switch to English