छत्तीसगढ़ Switch to English
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिये छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी चयनित
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ के तीन बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन स्पेन में 12 से 19 दिसंबर 2021, तक आयोजित होने वाले बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिये किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- इन तीन खिलाड़ियों में भिलाई की जूही देवांगन व वेंकट गौरव तथा रायपुर के संयम शुक्ला शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ के इन तीनों खिलाड़ियों का चयन अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर किया गया है।
- जूही व वेंकट की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में तथा संयम शुक्ला एवं अरुण जार्ज (केरल) डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के ये तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं।
- जूही एवं वेंकट मेक्सिको, बहरीन एवं नेपाल में हुई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं।
- संयम शुक्ला डच ओपन, मालदीव्स इंटरनेशनल चैलेंज, इंडिया इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं।
- विदित है कि जूही के पिता जयंत देवांगन भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी एवं कोच हैं। यह पहला अवसर है जब पिता और पुत्री दोनों 2021 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ Switch to English
सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा की
चर्चा में क्यों?
10 दिसंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर सोनाखान (ज़िला- बलौदाबाज़ार) में आयोजित कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर शहीद वीरनारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने तथा सोनाखान को तहसील बनाने की घोषणा की।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि रायपुर के जयस्तंभ चौक पर ही 10 दिसंबर, 1857 को तत्कालीन अंग्रेज़ी सरकार द्वारा वीर नारायण सिंह को फाँसी दी गई थी।
- मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सोनाखान के शहीद स्मारक परिसर में शहीद वीरनारायण सिंह की घोड़े पर सवार आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। उन्होंने यहाँ 28 करोड़ 60 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी दी।
- मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह के परिजनों का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शहीद के वंशजों को बढ़ाई गई मासिक पेंशन स्वीकृति आदेश-पत्र भी प्रदान किये। आदेश के तहत अब प्रतिमाह उनके वंशजों को 10 हज़ार रुपए पेंशन मिलेगी। इसके पहले मासिक पेंशन केवल एक हज़ार रुपए मिलती थी।
- मुख्यमंत्री ने सोनाखान इलाके के पांच ग्राम-कुकरीकोना, उपरानी, अचानकपुर, पटियापाली एवं गितपुरी की ग्रामसभा को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार-पत्र भी वितरित किये। सोनाखान कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।