राष्ट्रीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता | हरियाणा | 11 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
10 नवंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान इस वर्ष की राष्ट्रीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के सोनीपत में किये जाने की घोषणा की।
प्रमुख बिंदु
- इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता का शुभंकर ‘श्यामू’ और इसके साथ-साथ ‘मोटो’ भी लॉन्च किया।
- प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा
- उल्लेखनीय है कि हरियाणा के खिलाड़ियों के लगातार राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन और हरियाणा सरकार की खेल नीति के बलबूते हरियाणा का नाम खेलों के हब के रूप में विकसित हुआ है। इसी का परिणाम है कि इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करने का मौका हरियाणा को मिला है और अब राष्ट्रीय तलवारबाज़ी प्रतियोगिता का आयोजन भी हरियाणा में किया जाएगा।
देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानें | हरियाणा | 11 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
10 नवंबर, 2021 को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस वर्ष के लिये देश के सर्वश्रेष्ठ तीन पुलिस थानों में से हरियाणा के ज़िला फतेहाबाद के भटठू-कलां के पुलिस थाने को भी चयनित किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- उन्होंने बताया कि आगामी 19 नवंबर, 2021 को लखनऊ में आयोजित होने वाली पुलिस महानिदेशकों व पुलिस महानिरीक्षकों की कॉन्फ्रेंस में भट्ठू-कलां पुलिस थाना के एसएचओ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
- भटठू-कलां थाने के एसएचओ ओमप्रकाश के अनुसार थाने में जितनी भी शिकायत प्राप्त होती हैं, उनका निपटान तुरंत प्रभाव से करवा दिया जाता है और अभी तक गाँव भट्ठू कलां की शत-प्रतिशत शिकायतों का निपटान किया जा चुका है।
- एसएचओ ने आगे बताया कि उनके द्वारा महिला शिकायकर्त्ताओं के सहयोग के लिये महिला हेल्पडेस्क भी तैयार की गई है, ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
- गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीमों ने उन्हें बिना जानकारी दिये उनके थाने का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्र व गाँवों के लोगों से बातचीत कर पुलिस थाना कर्मचारियों व एसएचओ का फीडबैक लिया, जिसमें वे अव्वल आए हैं।
हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट | हरियाणा | 11 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
10 नवंबर, 2021 को हिसार में बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि हिसार में आगामी अक्टूबर, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित कर दिया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे आगामी मई 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा और इसी कड़ी में सितंबर 2022 तक एयरपोर्ट में लाईटिंग का कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा।
- हिसार के विकास के तहत एक कमेटी का गठन किया गया है, ताकि हिसार को एक सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सके। इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट पर आने व जाने के लिये मिर्चापुर व डुंडूरपुर पर क्लोवर कनेक्टीविटी का एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा, ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
- हिसार एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय फ्लाईट्स को भी पार्किंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग टर्मिनलों का भी निर्माण किया जाएगा, जिनकी दिसंबर के अंत तक डिज़ाईन तैयार कर दी जाएगी।
- इसके अलावा, हिसार एयरपोर्ट पर ट्रेन या मैट्रो की सुविधा देने हेतु संभावनाएँ भी तलाशी जा रही हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो तथा कारर्गो की सुविधा भी आसान हो सके।
- हिसार एयरपोर्ट पर एक मैन्युफैक्चरिंग हब भी प्रस्तावित किया गया है, ताकि यहाँ पर विशेष प्रकार के उद्योगों को स्थापित किया जा सके और राज्य के युवाओं को रोज़गार सुनिश्चित हो सकें।