मध्य प्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव, 2022 | मध्य प्रदेश | 11 May 2022
चर्चा में क्यों?
10 मई, 2022 को मध्य प्रदेश के एमएसएमई सचिव पी. नरहरि ने बताया कि मध्य प्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव, 2022 इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 13 मई को आयोजित किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- तीन सत्रों में होने वाले इस कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम सत्र में वर्चुअली जुड़कर मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति एवं पोर्टल का शुभारंभ कर सत्र को संबोधित भी करेंगे।
- वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश के चुनिंदा स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियों का संग्रह जारी किया जाएगा।
- इसमें तीन घटक सम्मिलित रहेंगे, जिसमें सेक्टोरल सेशन, स्टार्टअप एक्सपो और प्रधानमंत्री की वर्चुअल उपस्थिति में स्टार्टअप नीति का शुभारंभ होगा।
- इसके विभिन्न सत्रों में निम्नलिखित गतिविधियाँ होंगी-
- स्पीड मेंटरिंग सत्र में एमपीटीआईई के सहयोग से स्टार्टअप्स, शैक्षणिक संस्थानों तथा स्टार्टअप स्पेस के प्रमुख लीडर्स मिलेंगे और संवाद करेंगे।
- फंडिंग सत्र में स्टार्टअप और संभावित उद्यमी टियर- I और टियर-II शहरों में फंडिंग के विभिन्न तरीकों पर संवाद करेंगे।
- पिचिंग सत्र में स्टार्टअप निवेशकों के साथ सहयोग के अवसरों पर चर्चा और फंडिंग के लिये अपने आइडिया को प्रस्तुत करेंगे।
- स्टार्टअप के ईकोसिस्टम सपोर्ट सत्र में प्रतिभागी यह जानेंगे कि उनकी ब्रॉन्ड वैल्यू कैसे बढ़ाई जाए और एमपी स्टार्टअप इकोसिस्टम को कैसे बढ़ावा दिया जाए।