उत्तर प्रदेश Switch to English
गीतांजलिश्री की कृति ‘रेत समाधि’
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तर प्रदेश की गीतांजलिश्री के उपन्यास ‘रेत समाधि’ के अंग्रेज़ी अनुवाद ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ (Tomb of Sand) को बुकर पुरस्कार के शीर्ष छह दावेदारों में शामिल किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- ‘टॉम्ब ऑफ सैंड’ हिन्दी की पहली रचना है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय बुकर परुस्कार के शीर्ष छह दावेदारों में शामिल किया गया है।
- ‘रेत समाधि’ का ‘Tomb of Sand’ नामक अंग्रेज़ी अनुवाद डेजी रॉकवेल द्वारा किया गया है।
- ‘रेत समाधि’ गीतांजलिश्री का पाँचवा उपन्यास है।
- गौरतलब है कि गीतांजलिश्री का जन्म 1957 में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुआ था।
Switch to English