छत्तीसगढ़ Switch to English
छत्तीसगढ़ ने श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की
चर्चा में क्यों?
हाल ही में, छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की तीर्थ यात्रा 'श्री रामलला दर्शन योजना' शुरू करने का निर्णय लिया है।
- प्रतिवर्ष लगभग 20,000 तीर्थयात्रियों को श्री रामलला दर्शन के लिये ले जाया जाएगा।
मुख्य बिंदु:
- छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड और बजट पर्यटन विभाग इस योजना के कार्यान्वयन में सहायता करेगा।
- तीर्थयात्रा के लिये पात्रता 18 से 75 वर्ष के छत्तीसगढ़ मूल निवासियों के लिये होगी, जो ज़िला मेडिकल बोर्ड द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण में फिट पाए जाते हैं।
- तीर्थयात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर है और परिवहन की सुविधा भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के सहयोग से की जाएगी।
- लाभार्थियों को संबंधित ज़िला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन से उनके आवास तक लाया और वापस ले जाया जाएगा।
- इस योजना के क्रियान्वयन के लिये प्रत्येक ज़िले में कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाएगा।
- कैबिनेट ने प्रमुख वकील प्रफुल्ल भरत को राज्य का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने का भी निर्णय लिया।
Switch to English