राजस्थान Switch to English
चिकित्सा मंत्री ने कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी
चर्चा में क्यों?
9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपने राजकीय आवास से कैंसर प्रिवेंटिव एंड अर्ली डिटेक्शन मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रमुख बिंदु
- चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम के सीएसआर फंड के सहयोग से 1 करोड़ 20 लाख रुपए कीमत की मोबाइल वैन प्रशासन गाँवों के संग अभियान के दौरान गाँव-गाँव जाकर कैंसर की जाँच करेगी।
- ज़रूरतमंद एवं गरीब लोग जो सामान्यत: अस्पताल नहीं आ सकते हैं, कैंसर प्रीवेंटिव मोबाइल वैन उनके लिये बेहद कारगर साबित होगी।
- कैंसर प्रिवेंटिव मोबाइल वैन के ज़रिये शुरुआती स्टेज में कैंसर की पहचान की जा सकेगी। इस वैन में मुख्य रूप से स्तन कैंसर, बच्चादानी का कैंसर, मुँह का कैंसर और फेंफड़ों के कैंसर की नि:शुल्क जाँच की जाएगी।
- वैन में डिजिटल मेमोग्राफी स्तन कैंसर के लिये, डिजिटल कालपोस्कॉपी बच्चादानी कैंसर के लिये, डिजिटल चेस्ट एक्स-रे फैफड़ों के कैंसर के लिये, इंडोस्कॉपी जाँच मुँह के कैंसर के लिये और तुरंत निदान एवं अन्य डिस्कशन हेतु टेलीमेडिसन की भी सुविधा होगी।
राजस्थान Switch to English
सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योज़ना-2021
चर्चा में क्यों?
9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योज़ना-2021 के तहत प्रदेश में पात्र अलाभकारी संस्थाओं को विकास शुल्क एवं बीएसयूपी (बेसिक सर्विसेज फॉर अर्बन पूअर) शेल्टर फंड राशि से भी मुक्त रखने की मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगरीय विकास विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।
प्रमुख बिंदु
- उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में जनोपयोगी सुविधाओं के विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत् मान्यताप्राप्त अलाभकारी संस्थाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें कार्य के लिये अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा निवेश प्रोत्साहन योजना-2021 लागू की है।
- इस योजना के तहत बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगों, भिक्षावृत्ति तथा नशा करने वाले व्यक्तियों, निर्धन, बेघर, ट्रांसजेंडर एवं वृद्धजनों के कल्याण के क्षेत्र में मान्यताप्राप्त अलाभकारी संस्थाओं को विभिन्न सुविधाएँ, रियायत एवं छूट प्रदान की जा रही हैं।
- इसके तहत इन संस्थाओं को कृषि से अकृषि प्रयोजनार्थ नियमन के लिये निर्धारित प्रीमियम दरों, भू-उपयोग परिवर्तन शुल्क एवं भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क में शत-प्रतिशत छूट देय है। साथ ही उनके द्वारा क्रय की गई अथवा लीज़ पर ली गई अचल संपत्ति के दस्तावेज़ों पर पंजीयन शुल्क एवं स्टाम्प ड्यूटी में भी शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
- मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में निवेश करने वाली संस्थाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविरों में इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, ताकि इन संस्थाओं के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में जनोपयोगी सुविधाएँ जैसे- चकित्सा एवं शैक्षणिक सुविधाएँ, वृद्धाश्रम, अनाथालय, नारी निकेतन, कुष्ठ आश्रम, धर्मशाला, दिव्यांगजन केंद्र, नशामुक्ति केंद्र, कन्या आश्रम, बाल गृह आदि के विकास को गति दी जा सके।
राजस्थान Switch to English
राजस्थान पर्यटन एवं वेडिंग डेस्टिनेशन में सर्वश्रेष्ठ
चर्चा में क्यों?
हाल ही में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन पत्रिका ट्रैवल एंड लीज़र मैग्ज़ीन के रीडर्स सर्वे में राजस्थान को एक साथ दो अवार्ड से नवाज़ा गया है।
प्रमुख बिंदु
- ‘इंडियाज बेस्ट अवार्ड’के 10वें संस्करण में विभिन्न श्रेणियों में पाठकों द्वारा दी गई रेटिंग के आधार पर ट्रैवल एंड लीज़र इंडियाज बेस्ट अवार्ड्स-2021 में राजस्थान पर्यटन को ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’और ‘सर्वश्रेष्ठ वेडिंग डेस्टिनेशन’पुरस्कार से नवाज़ा गया है।
- मैग्ज़ीन के सर्वे में राजस्थान को पूरे देश में शाही शादियों के लिये बेस्ट वेडिंग डेस्टीनेशन अवार्ड मिला है। इसके साथ ही राजस्थान आने वाले पर्यटकों के बहुआयामी पर्यटन के लिये पूरे देश में बेस्ट स्टेट का अवार्ड भी मिला है।
- ट्रैवल एंड लीज़र मैग्ज़ीन ने पर्यटन की ओवरऑल कैटेरी में राजस्थान को पूरे देश में बेस्ट स्टेट का अवार्ड दिया है।
- राजा-महाराजाओं की जन्मस्थली और किले-हवेलियों की विरासत को सँजोए मरुधरा की भूमि राजस्थान आज भी खूबसूरती के मामले में सबसे आगे है। खासतौर पर स्टेटस सिंबल बन रही डेस्टिनेशन वेडिंग के हिसाब से उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर जैसी कई जगहें हैं, जहाँ राजस्थान कई सेलिब्रिटीज और कई कपल के लिये गवाह बनता है। इसी को लेकर राजस्थान पर्यटन को यह सफलता हासिल हुई है।
- राजस्थान समृद्ध और रंगीन विरासत की भूमि है, जो सदियों से पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। बुनियादी ढाँचे और आधुनिक आतिथ्य में हाल के विकास ने इसे विश्व के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक बनाने में योगदान दिया है।
- राजस्थान को यह मान्यता दिलाने में उदयपुर की अहम भूमिका है। उदयपुर अपने अनोखे स्तर के आकर्षण के साथ अपने सिटी पैलेस; बापू बाज़ार; जग मंदिर; लेक पैलेस होटल और अन्य कई शानदार एवं अनोखे रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन; चित्तौड़गढ़ किला और कुंभलगढ़ महोत्सव के साथ राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ विवाह स्थल के रूप में वर्गीकरण में विशेष उल्लेख प्राप्त करता है।
- यह पुरस्कार मिलने से राजस्थान की होटल इंडस्ट्री और पर्यटन जगत् के विकास का प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस सर्वे के आधार पर ही विश्वभर में पर्यटन उद्योग यह टॉप डेस्टिनेशन तय करता है। यहाँ पर अमेरिका, यूरोप सहित विश्वभर से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इज़ाफा होगा।