इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च का लोकार्पण | छत्तीसगढ़ | 10 Dec 2021
चर्चा में क्यों?
9 दिसंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर अटल नगर के ग्राम तेंदुआ में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च छत्तीसगढ़ का लोकार्पण किया।
प्रमुख बिंदु
- शिक्षण की सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च की स्थापना 17 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम तेंदुआ में 20 एकड़ के विशाल भू-भाग पर की गई है।
- मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आईडीटीआर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को मुफ्त में प्रशिक्षण प्रदान करने की घोषणा की।
- इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण के लिये उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया और आईटीडीआर के प्रशिक्षण वाहनों को हरी झंडी दिखाई।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि नवा रायपुर में प्रारंभ हुए इस इंस्टीट्यूट में विशेषज्ञों द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से प्रशिक्षुओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें गाड़ी चलाने, पार्किंग, बैक करने, चढ़ाव और टर्निंग पर गाड़ी कैसे चलाना है, यह सिखाया जाएगा। साथ ही वाहनों में लगे हुए यंत्रों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।
- परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि इस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को रोज़गार उपलब्ध कराने में सहयोग दिया जाएगा। यहाँ प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को शासकीय विभाग में वाहन चालक पद पर भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण पूरा करने वालों को लाइसेंस दिये जाएंगे।
- मारुति सुज़ुकी इंडिया के सीईओ एवं एमडी केनिची आयुकावा ने कहा कि उनके संस्थान द्वारा पिछले 20 वर्ष में पूरे देश में 39 लाख लोगों को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया गया है। नवा रायपुर में स्थित यह आईडीटीआर मारूति सुज़ुकी का देश में 8वाँ संस्थान है।
- परिवहन विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि इस इंस्टीट्यूट में एक साथ 250 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है। यहाँ 80 सीटर हॉस्टल की सुविधा भी है। यहाँ प्रशिक्षुओं के लिये योगा, प्ले ग्राउंड की व्यवस्था भी है। इस वर्ष 2 हज़ार लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है।
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड | छत्तीसगढ़ | 10 Dec 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल ज़िले में आयोजित आठवें इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (आईएपीएसएम) के साउथ सेंट्रल ज़ोन सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर ज़िले में स्थित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. निर्मल वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- पब्लिक हेल्थ के क्षेत्र में बेहतर तथा प्रशंसनीय कार्य करने वाले प्रोफेसर डॉ. कमलेश जैन को डॉ. एमसी मित्तल सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।
- इस सम्मेलन में पब्लिक हेल्थ में लंबे समय तक अति-विश्वसनीय एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से चयनित विषय विशेषज्ञों को भी पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉ. एमसी मित्तल तथा स्वर्गीय डॉ. वीबी सक्सेना सम्मान से सम्मानित किया गया।
- उल्लेखनीय है कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन पीएसएम विशेषज्ञों का संगठन है।
- वर्तमान में प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन को कम्युनिटी मेडिसिन तथा साधारण बोलचाल की भाषा में जनस्वास्थ्य, यानी पब्लिक हेल्थ के नाम से जाना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा-2021 | छत्तीसगढ़ | 10 Dec 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में बहरीन में आयोजित यूथ एशिया कप पैरा बैडमिंटन स्पर्धा-2021 में छत्तीसगढ़ राज्य के अभिजीत सखूजा और निहाल गुप्ता ने अंडर-16 में स्वर्ण पदक जीता है।
प्रमुख बिंदु
- बाएँ पैर से दिव्यांग अभिजीत अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा के सबसे कम उम्र (16 वर्ष) के तथा उक्त स्पर्धा में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं।
- अभिजीत सखूजा और निहाल गुप्ता ने अंडर-16 में भारत के ही पलक कोहली और ज्योति की जोड़ी को परास्त कर फाइनल में 21-13, 21-11 से जीत दर्ज की है।
- उक्त स्पर्धा के सेमीफाइनल में अभिजीत और निहाल की जोड़ी ने स्पेन के खिलाड़ियों की जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन स्पर्धा में भी अभिजीत ने एकल व युगल वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया था।