यूपीसीएल को सस्ती बिजली देगा एसजेवीएन | उत्तराखंड | 10 Nov 2023
चर्चा में क्यों?
8 नवंबर, 2023 को एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को एसजेवीएन अपने सौर ऊर्जा संयंत्र से 200 मेगावाट बिजली देगा। इसके लिये यूपीसीएल का आशय पत्र प्राप्त हुआ है।
प्रमुख बिंदु
- नंदलाल शर्मा ने बताया कि यूपीसीएल-एसजेवीएन की 1000 मेगावाट बीकानेर सौर परियोजना से 2.57 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर बिजली खरीदने का इच्छुक है।
- परियोजना से सौर ऊर्जा का आवंटन निकट भविष्य में एसजीईएल और यूपीसीएल के बीच हस्ताक्षरित होने वाले विद्युत खरीद करार के अनुसार होगा।
- विदित हो कि तीन जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीकानेर सौर परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना जून 2024 तक कमीशन होगी।
- यह सौर परियोजना सीपीएसयू योजना के अंतर्गत राजस्थान में एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजीईएल के माध्यम से विकसित की जा रही है।
- बीकानेर सौर परियोजना से 25 वर्षों में संचयी रूप से लगभग 56,838 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होने की संभावना है, जबकि कार्बन उत्सर्जन में 27,85,077 टन की कमी आएगी।
उत्तराखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएँ | उत्तराखंड | 10 Nov 2023
चर्चा में क्यों?
9 नवंबर, 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में नई नीतियों को लागू करने संबंधी कई घोषणाएँ की।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला नीति तैयार हो गई है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा।
- उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के लिये ‘मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना’ की भी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिये यह योजना शुरू करेगी। ज़िला स्तर पर इस तरह के आयोजन किये जाएंगे। यह सारी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
- मुख्यमंत्री ने बाल श्रम उन्मूलन के लिये सभी विभागों के समन्वय के साथ एक विशिष्ट कार्ययोजना बनाने का एलान किया। देवभूमि के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये सरकार इस कार्ययोजना पर शीघ्र काम करेगी।
- वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिये नशा मुक्त ग्राम और नशा मुक्त शहर योजना भी शुरू करेंगे। इसके तहत चिह्नित क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन देंगे।
- इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य की चार विभूतियों माधुरी बड़थ्वाल, बसंती बिष्ट, सच्चिदानंद भारतीय तथा राजेंद्र सिंह बिष्ट को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा के लिये ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया।