लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 10 Nov 2023
  • 1 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल-2023 पास

चर्चा में क्यों?

9 नवंबर, 2023 को बिहार विधानसभा में आरक्षण संशोधन बिल-2023 पास हो गया। इसके अस्तित्व में आने पर एससी, एसटी और पिछड़ा वर्गों का आरक्षण का दायरा बढ़ जाएगा। 

प्रमुख बिंदु  

  • बिहार विधानसभा ने सर्वसम्मति से बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जातियों एवं अन्य पिछड़ा वर्गों के लिये) अधिनियम और बिहार (शैक्षणिक संस्थानों में) आरक्षण अधिनियम में संशोधन की मंज़ूरी दे दी। 
  • संशोधित अधिनियम के तहत दोनों मामलों में अनुसूचित जातियों को 20 फीसदी, अनुसूचित जनजातियों को दो फीसदी, पिछड़ा वर्ग को 18 फीसदी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 25 फीसदी सहित कुल 65 फीसदी आरक्षण रहेगा। इसके अलावा केंद्रीय अधिनियम के तहत पहले से स्वीकृत इडब्लूएस (आर्थिक रूप से कमज़ोर सामान्य वर्ग के लोगों) को 10 फीसदी का आरक्षण मिलता रहेगा। 
  • 10 नवंबर को यह दोनों विधेयक बिहार विधान परिषद में पेश किये जायेंगे। विधान परिषद में पास होने के बाद बिहार की सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों के नामांकन में 75 फीसदी आरक्षण मिलेगा।


मध्य प्रदेश Switch to English

लीजेंड लीग क्रिकेट ट्रॉफी टूर भोपाल से शुरू

चर्चा में क्यों?

9 नवंबर, 2023 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी टूर की शुरुआत रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल पर वंदे भारत ट्रेन से की गई। इस टूर का उद्देश्य भारत में खेल संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है।  

प्रमुख बिंदु  

  • इस ट्रेन से दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स, सैयद किरमानी, मोंटी पनेसर और ईश्वर पांडेय हजरत निजामुद्दीन के लिये रवाना हुए। 15 दिन के इस यात्रा में ये ट्रॉफी 17 विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी। 
  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ओर से भारतीय रेलवे की साझेदारी के साथ इसे आयोजित किया जा रहा है।  
  • इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे क्रिकेट के दिग्गज शामिल होंगे। ये सभी उत्तर, दक्षिण, मध्य, पूर्व और पश्चिम जैसे पाँच रेलवे क्षेत्रों में फैली वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होंगे। 
  • विदित हो कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगा और पांच शहरों- रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में आयोजित किया जाएगा।  
  • छह टीमें इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, साउदर्न सुपरस्टार्स, भीलवाड़ा किंग्स इस दौरे के माध्यम से अनावरण की जाने वाली प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिये प्रतिस्पर्धा करेंगे।  
  • पहला मैच इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा किंग्स और मौजूदा चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।  


छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मलखंब डांस ग्रुप ने जीता इंडियाज गॉट टैलेंट 10 का ख़िताब

चर्चा में क्यों?

हाल ही में छत्तीसगढ़ के सबसे पिछड़े इलाके में शुमार अबूझमाड के मलखंब अकादमी ने भारत के सबसे बड़े टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’के सीजन 10 का खिताब जीत लिया। 

प्रमुख बिंदु  

  • इंडियाज गॉट टैलेंट के विनर के रूप में अबूझमाड मलखंब अकादमी को ट्रॉफी के साथ इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए नकद और मारुति सुजुकी अर्टिगा भी पुरस्कार के रूप में दिया गया है।  
  • लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन में रैपर और सिंगर बादशाह, किरण खेर और शिल्पा शेट्टी ने जजेस की कुर्सी संभाली। रियलिटी शो का आयोजन अर्जुन बिजलानी द्वारा किया जाता है।  
  • छह फाइनलिस्टों- अबूझमाड़ मलखंब अकादमी, जीरो डिग्री क्रू, नागालैंड महिला बैंड, गोल्डन गर्ल्स द ए. आर. टी. (द आर्ट) और रागा फ्यूजन में से अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी ने ट्राफी पर कब्जा जमाया। 
  • इंडियाज गॉट टैलेंट’के सीजन 10 का खिताब जीतने के बाद अबूझमाड़ मलखंब अकादमी की टीम छत्तीसगढ़ पहुँची। अब ये अमेरिका गॉट टैलेंट पर प्रस्तुति देने और इसे जीतने की तैयारी में लग गए हैं।

   


हरियाणा Switch to English

हरियाणा सरकार ने लांच किया ‘मिशन कर्मयोगी हरियाणा’ कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

7 नवंबर, 2023 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने ‘मिशन कर्मयोगी हरियाणा’ (एमकेएच) कार्यक्रम लॉन्च किया। यह राज्य सरकार की 3 लाख से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई एक अभूतपूर्व पहल है। 

प्रमुख बिंदु  

  • ‘मिशन कर्मयोगी हरियाणा’कार्यक्रम से राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों और हितधारकों को शासन में नैतिक व्यवहार, मूल्यों और सिद्धांतों के महत्व पर ज़ोर दिया जाएगा। 
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा संचालित इस पहल का उद्देश्य नैतिक शासन को विकसित करना और सरकारी कर्मचारियों के कौशल और दक्षताओं को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य हरियाणा के नागरिकों को ठोस लाभ पहुँचाते हुए सार्वजनिक सेवा वितरण और जवाबदेही को बढ़ाना है। 
  • मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों से ‘मिशन कर्मयोगी हरियाणा’ कार्यक्रम के तहत हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आयोजित प्रशिक्षण सत्रों में नियमित रूप से आने का आग्रह किया।  
  • उन्होंने सुशासन पुरस्कारों के लिये उम्मीदवारों को नामांकित करते समय युवा अधिकारियों द्वारा राज्य की प्रमुख योजनाओं और ज़िला-स्तरीय संकेतक क्षेत्र को लागू करने में दिये गए असाधारण योगदान पर विचार करने का भी आह्वान किया। 
  • हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (एचआईपीए) की महानिदेशक चंद्रलेखा मुखर्जी ने बताया कि एमकेएच कार्यक्रम हब-एंड-स्पोक मॉडल को अपनाएगा। हरियाणा सरकार के अनुभवी अधिकारियों से मास्टर ट्रेनर के रूप में काम लिया जाएगा। पहले ये मास्टर ट्रेनर खुद हिपा, हरियाणा पुलिस अकादमी और डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर पंचकूला में गहन प्रशिक्षण से गुजरेंगे।  


उत्तराखंड Switch to English

यूपीसीएल को सस्ती बिजली देगा एसजेवीएन

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2023 को एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को एसजेवीएन अपने सौर ऊर्जा संयंत्र से 200 मेगावाट बिजली देगा। इसके लिये यूपीसीएल का आशय पत्र प्राप्त हुआ है। 

प्रमुख बिंदु  

  • नंदलाल शर्मा ने बताया कि यूपीसीएल-एसजेवीएन की 1000 मेगावाट बीकानेर सौर परियोजना से 2.57 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर बिजली खरीदने का इच्छुक है।  
  • परियोजना से सौर ऊर्जा का आवंटन निकट भविष्य में एसजीईएल और यूपीसीएल के बीच हस्ताक्षरित होने वाले विद्युत खरीद करार के अनुसार होगा।  
  • विदित हो कि तीन जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीकानेर सौर परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना जून 2024 तक कमीशन होगी।  
  • यह सौर परियोजना सीपीएसयू योजना के अंतर्गत राजस्थान में एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजीईएल के माध्यम से विकसित की जा रही है। 
  • बीकानेर सौर परियोजना से 25 वर्षों में संचयी रूप से लगभग 56,838 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होने की संभावना है, जबकि कार्बन उत्सर्जन में 27,85,077 टन की कमी आएगी। 

 


उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएँ

चर्चा में क्यों?

9 नवंबर, 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश में नई नीतियों को लागू करने संबंधी कई घोषणाएँ की। 

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला नीति तैयार हो गई है। जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। 
  • उन्होंने जरूरतमंद परिवारों के लिये ‘मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना’ की भी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिये यह योजना शुरू करेगी। ज़िला स्तर पर इस तरह के आयोजन किये जाएंगे। यह सारी व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।
  • मुख्यमंत्री ने बाल श्रम उन्मूलन के लिये सभी विभागों के समन्वय के साथ एक विशिष्ट कार्ययोजना बनाने का एलान किया। देवभूमि के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिये सरकार इस कार्ययोजना पर शीघ्र काम करेगी।  
  • वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग फ्री बनाने के लिये नशा मुक्त ग्राम और नशा मुक्त शहर योजना भी शुरू करेंगे। इसके तहत चिह्नित क्षेत्रों को विशेष प्रोत्साहन देंगे। 
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य की चार विभूतियों माधुरी बड़थ्वाल, बसंती बिष्ट, सच्चिदानंद भारतीय तथा राजेंद्र सिंह बिष्ट को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा के लिये ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2