लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 10 Sep 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

हिमालय दिवस के अवसर पर वेबिनार आयोजित

चर्चा में क्यों?

9 सितंबर, 2021 को उत्तराखंड में हिमालय दिवस के अवसर पर एक वेबिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिस्सा लिया।

प्रमुख बिंदु

  • इस वेबिनार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने हेतु निजी इलेक्ट्रिक दो पहिया व चार पहिया वाहनों की खरीद पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की, जोकि पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रदान की जाएगी। 
  • ये प्रोत्साहन राशि निजी प्रयोग में लाए जाने वाले प्रथम 5000 दोपहिया वाहनों को वाहन के मूल्य का 10 प्रतिशत अथवा 7500 रुपए, जो भी कम हो तथा 1 हज़ार चार पाहिया वाहनों के लिये वाहन के मूल्य का 5 प्रतिशत अथवा 50000 रुपए, जो भी कम हो देय होगी।
  • प्रोत्साहन की धनराशि बैक एंडेड सब्सिडी के रूप में डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक व वित्तीय संस्थाओं या डीलर को उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिये स्थापित किये जाने वाले चार्जिंग स्टेशन हेतु समस्त व्यक्ति/संस्था अनुमन्य होंगे, जिनके पास पर्याप्त स्थान होने के साथ स्थानीय नगर निकाय की अनुमति प्राप्त हो।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद् स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा जी की स्मृति में ‘सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार’ प्रारंभ करने की घोषणा की।
  • वेबिनार में हिमालय यूनाटेड मिशन (हम) की पुस्तक ‘हिमालय दिवस’ को भी विमोचित किया गया।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2