उत्तराखंड Switch to English
राज्य शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों के लिये 13 उत्कृष्ट महिलाओं को देहरादून में राज्य शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रमुख बिंदु:
पुरस्कार पाने वालों में अल्मोड़ा की पैरा-तैराक और एथलीट प्रीति गोस्वामी, बागेश्वर की ताइक्वांडो खिलाड़ी नेहा देवली, हरिद्वार की पावरलिफ्टर संगीता राणा तथा उधम सिंह नगर की पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी मंदीप कौर शामिल थीं।
अन्य सम्मानित व्यक्तियों में लोक गायन के लिये पद्मश्री से सम्मानित माधुरी बर्थवाल, हिंदी साहित्य को बढ़ावा देने के लिये चंपावत की सोनिया आर्य, जून में जंगली जानवर के हमले से अपनी सास को बचाने के लिये रुद्रप्रयाग की विनीता देवी, हस्तशिल्प और हथकरघा को आगे बढ़ाने के लिये चमोली की नर्मदा रावत तथा विज्ञान में योगदान के लिये नैनीताल की सुधा पाल शामिल हैं।
राज्य शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार
- यह पुरस्कार उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रतिवर्ष वीरबाला तीलू रौतेली के नाम पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है।
- राज्य सरकार ने उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती पर वर्ष 2006 से महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं एवं किशोरियों के लिये तीलू रौतेली पुरस्कार की शुरुआत की थी।
- इसके तहत राज्य सरकार 31 हजार रुपए और प्रशस्ति-पत्र देती है।