राजस्थान Switch to English
‘खेल साक्षरता मिशन’
चर्चा में क्यों?
9 अगस्त, 2021 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता और इससे नई पीढ़ी को जोड़ने के लिये चलाए गए ‘खेल साक्षरता मिशन’ चल वाहन का राजभवन में अवलोकन किया।
प्रमुख बिंदु
यह वाहन विभिन्न राज्यों से होता हुआ सोमवार को जयपुर पहुँचकर नई दिल्ली के लिये रवाना हुआ।
राज्यपाल मिश्र ने देशभर में ‘स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ’के अंतर्गत इस वाहन के जरिये ओलंपिक खेलों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने और इनके बारे में जागरूकता के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ’संस्था द्वारा खेलों से जुड़ी शब्दावली, खेल संस्कृति और विभिन्न खेलों के बारे में बनायी गयी ‘खेल प्रवेशिका’ के जरिये ओलंपिक खेलों के बारे में जागरूकता प्रयासों की भी उन्होंने तारीफ की।
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि खेल संस्कृति का विकास सभी स्तरों पर होना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ने और इसके लिये सभी स्तरों पर प्रोत्साहन दिये जाने के लिये ऐसे प्रयासों को महत्त्वपूर्ण बताया।
राजस्थान Switch to English
66वीं राजस्थान राज्य सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता
चर्चा में क्यों?
राजस्थान में अजमेर के मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में सात व आठ अगस्त को 66वीं राजस्थान राज्य सीनियर टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रमुख बिंदु
- इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग के फाइनल में जयपुर की नंदिनी नागौरी ने अजमेर की राधिका शर्मा को हराकर महिला वर्ग का खिताब जीता। वहीं पुरुष वर्ग के फाइनल में अजमेर के हर्ष श्रीवास्तव ने जयपुर के विवेक भार्गव को हराकर पुरुष वर्ग का खिताब जीता।
- दो दिवसीय प्रतियोगिता में जोधपुर, सिरोही, पाली, अलवर, बीकानेर, जयपुर, चुरू, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जालौर, उदयपुर, गंगानगर, भरतपुर, दौसा व आयोजक अजमेर ज़िले के कुल 86 प्रतिस्पर्द्धियों ने लगभग 25 हज़ार रुपये की प्राइजमनी वाली प्रतियोगिता में अपने पैडल्स के कौशल का परिचय दिया।
- उल्लेखनीय है कि भारतीय टेबिल टेनिस संघ तथा राजस्थान टेबिल टेनिस संघ देश व राज्य के उन चुनिंदा खेल संघों में से हैं, जिन्होंने सत्र 2020 तथा सत्र 2021 के भीषण वैश्विक महामारी के दौर में भी खिलाड़ियों व खेल के उत्साहवर्द्धक के लिय एसओपी का निर्वाहन करते हुए समस्त राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताएँ संपन्न करवाई।